Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिहार के पूर्व डीजीपी बने कर्मचारी चयन आयोग के अध्‍यक्ष, 1 जनवरी से संभालेंगे जिम्‍मा

    By SUNIL RAAJEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Wed, 31 Dec 2025 07:13 PM (IST)

    बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जा ...और पढ़ें

    Hero Image

    बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्‍यक्ष बनाए गए आलोक राज। फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, पटना। BSSC New Chairman: बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का अध्‍यक्ष बनाया गया है। 

    वे इसके अत‍िरिक्‍त प्रभार में थे, जिसे अब स्‍थायी कर दिया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी की है। आलोक राज वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक थे। 

    अधिसूचना में कहा गया है कि उानकी नियुक्‍त‍ि 1 जनवरी 2026 से पांच वर्षों अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्‍त होने तक, जो भी पहले हो क‍ि लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्‍यक्ष पद पर किया जाता है। 

    1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने अपने लंबे सेवा काल में पुलिस प्रशासन और निर्माण निगम से जुड़े कई अहम दायित्वों का निर्वहन किया।

    उन्हें अनुशासित प्रशासन, समयबद्ध कार्यशैली और पारदर्शिता के लिए जाना जाता रहा है। राज्य सरकार ने उनके अनुभव को देखते हुए बीएसएससी जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण आयोग की कमान सौंपी है।

    इससे पहले पटना के मिथिलेश स्टेडियम में आलोक राज की सेवा-निवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह एवं रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

    बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने भी समारोह में भाग लिया। बीएसएससी अध्यक्ष के रूप में आलोक राज के सामने राज्य में विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। उनके नेतृत्व में आयोग के कामकाज में गति और भरोसे की उम्मीद जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजतर्रार आइपीएस रहे हैं आलोक राज 

    वे बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में भी काम कर चुके हैं। आइपीएस बनने के बाद पहली पोस्‍टि‍ंग पटना में एएसपी के पद पर हुई थी। चार कुख्‍यात अपराध‍ियों का एनकाउंटर करने की वजह से उन्‍हें वीरता पदक दिया गया था। 

    अविभाजित बिहार में रांची, गुमला, देवघर, पश्चिम सिंहभूम, हजारीबाग समेत सीतामढ़ी और बेगूसराय के पुलिस कप्‍तान के रूप में अपने काम का लोहा मनवाया। 

    पटना विश्‍वविद्यालय से की पढ़ाई 

    इसके अलावा वे सीआरपीएफ में 2004 से 11़ तक कार्यरत रहे। सात साल की इस अवध‍ि में उन्‍हें डीजी के प्रशंसा डिस्‍क से सम्‍मानित किया गया।  

    मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले आलोक राज ने पटना विश्‍वविद्यालय से एमएससी भूगर्भशास्‍त्र में किया। यहां गोल्‍ड मेडलिस्‍ट रहे। आलोक राज कला एवं संगीत के भी प्रशंसक हैं। वे अक्‍सर विभ‍िन्‍न मंचों पर अपने गीतों की प्रस्‍तुति‍ देते रहे हैं।