Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में इंटर पास छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, जानिए किसे मिलेगा लाभ

    By Niraj KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 10:01 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण शीर्ष 20 प्रतिशत छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की है। यह छात्रवृत्ति कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई के लिए है।   

    Hero Image

    बिहार में इंटरमीडिएट पास करने वाले छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (पीएम-यूएसपी सीएसएसएस) के तहत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाइल वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। इस योजना के तहत योग्य विद्यार्थियों को कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह पोर्टल www.scholarships.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और चयनित विद्यार्थी वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल विद्यार्थियों की सूची भी अपनी वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जारी कर दी है।

    विद्यार्थी अपने रौल कोड और रौल नंबर से जांच कर सकते हैं कि वे पात्रता सूची में शामिल हैं या नहीं। समिति ने कहा है कि आवेदक के अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय 4.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    आवेदन से जुड़े जरूरी निर्देश

    1. आवेदन केवल उन्हीं छात्रों का स्वीकार किया जाएगा, जिनका नाम बोर्ड द्वारा जारी सूची में है।

    2. छात्रवृत्ति केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगी, जिन्होंने चालू सत्र में स्नातक (यूजी) कोर्स में एडमिशन लिया है।

    3. किसी भी तरह की गलत जानकारी या फर्जी दस्तावेज होने पर आवेदन स्वत: रद्द हो जाएगा।

    4. अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जाएगी।

    समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। किसी भी तरह की जानकारी या तकनीकी सहायता के लिए बोर्ड की वेबसाइट और एनएसपी पोर्टल पर दिए गए हेल्पडेस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी पात्र छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते इस योजना का लाभ उठाएं और उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ें।