Bihar News : बिहार में दुर्गापूजा पर सभी जिलों में अलर्ट; यहां रहेगा पुलिस का सबसे कड़ा पहरा, 24 घंटे होगी चौकसी
Bihar Police बिहार में दुर्गापूजा को लेकर पुलिस महकमा सख्ती बरतने के लिए तैयार है। प्रशासन की ओर से सभी जिलों को अलर्ट जारी करने के साथ 24 घंटे चौकसी करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है। राजधानी पटना में भी पहरा कड़ा करने के लिए कहा गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Police : बिहार में पुलिस मुख्यालय ने दुर्गापूजा को लेकर राज्य के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
खासकर जिले के संवेदनशील इलाकों को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती करने को कहा गया है।
चेकिंग बढ़ाने के निर्देश
नेपाल के साथ उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल से सटे सीमावर्ती जिलों में चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे इलाकों में 24 घंटे चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है।
इस बाबत रेंज आइजी, डीआइजी के साथ सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश जारी किया गया है।
पटना में सबसे ज्यादा पुलिसबल तैनात
नेहरू पथ स्थित खाजपुरा बाजार में रंगीन रोशनी से जगमगाया सड़क। फोटो- जागरण
अफवाहों पर न दें ध्यान, बिहार पुलिस करेगी अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।