Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: होली मनाकर लौटने वाले हवाई यात्री तुरंत करा लें बुकिंग, अभी है किराया सस्ता

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 01:17 PM (IST)

    होली पर घर से लौटने वाले हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगर अभी आप फ्लाइट की टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए सस्ता पड़ेगा। मुंबई और कोलकाता के टिकट की कीमतें औसत पर स्थिर हैं जबकि हैदराबाद का किराया न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। विशेषज्ञों की मानें तो पहले हैदराबाद की पटना से केवल दो फ्लाइटें थीं।

    Hero Image
    होली से लौटने वाले जल्द करा लें फ्लाइट बुकिंग (जागरण)

    प्रशांत कुमार, पटना। होली मना कर दूसरे शहर लौटने वाले हवाई यात्री समय रहते वापसी के टिकट करवा लें। ऐसे करने से जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा। सबसे अधिक यात्री पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होते हैं। सबसे ज्यादा फ्लाइटें भी दिल्ली की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, होली के बाद का किराया भी औसत के बराबर ही है। इसी प्रकार मुंबई और कोलकाता के टिकट की कीमतें औसत पर स्थिर हैं, जबकि हैदराबाद का किराया न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। विशेषज्ञों की मानें तो पहले हैदराबाद की पटना से केवल दो फ्लाइटें थीं।

    एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान की शुरुआत के बाद फ्लाइटों की संख्या दोगुना हो गई है। विमानन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से यात्रियों को लाभ मिल रहा है।

    शहर : नई दिल्ली

    तिथि किराया (रुपये में)
    16 मार्च 4746
    17 मार्च 4820
    18 मार्च 4750

    शहर : मुंबई

    तिथि किराया (रुपये में)
    16 मार्च 7355
    17 मार्च 6568
    18 मार्च 6600

    शहर : कोलकाता

    तिथि किराया (रुपये में)
    16 मार्च 3402
    17 मार्च 3129
    18 मार्च 3200

    शहर : हैदराबाद

    तिथि किराया (रुपये में)
    16 मार्च 6420
    17 मार्च 4930
    18 मार्च 5000

    शहर : पुणे

    तिथि किराया (रुपये में)
    16 मार्च 7989
    17 मार्च 8778
    18 मार्च 7999

    शहर : अहमदाबाद

    तिथि किराया (रुपये में)
    16 मार्च 5360
    17 मार्च 5375
    18 मार्च 6238

    शहर : लखनऊ

    तिथि किराया (रुपये में)
    16 मार्च 6324
    17 मार्च 6736
    18 मार्च 5268
    • 17 मार्च को कोलकाता का किराया सबसे कम 3,129 रुपये
    • 4820 रुपये में 17 मार्च को आप जा सकते देश की राजधानी दिल्ली

    जमशेदपुर के लिए अब वोल्वो बस सेवा

    इधर, बिहार में होली के पर्व से पहले अत्याधुनिक वोल्वो स्लीपर बस सेवा भी शुरू हो गई है। इससे अब पटना से जमशेदपुर का सफर और आरामदायक होगा।

    आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह सेवा मंगलवार से शुरू हो गई। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी विधिवत शुरूआत की।

    इस मौके पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम प्रशासक अतुल कुमार वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

    इस अवसर पर परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि यह वोल्वो बस सेवा यात्रियों को एक आरामदायक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

    इस बस में आधुनिक सुविधाएं जैसे एसी, आरामदायक सीटें, जीपीएस ट्रैकिंग, आनबोर्ड एंटरटेनमेंट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध हैं।

    इस अवसर पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सुगम और आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।

    इस बस सेवा से यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा। परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि वोल्वो बस सेवा से यात्री आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Deoghar News: देवघर वालों खुश हो जाइए, दिल्ली के लिए मिल गई दूसरी फ्लाइट; टाइमिंग को लेकर भी अपडेट

    Ranchi News: रांची वालों की बल्ले-बल्ले, हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट होगी शुरू; जानें कब शुरू होगी सेवा?

    comedy show banner
    comedy show banner