Darbhanga AIIMS: एम्स दरभंगा का डीपीआर 2 महीने में होगा तैयार, बाढ़ से बचाव के लिए बनेगा रिंग बांध
पटना दरभंगा एम्स की विस्तृत योजना दो महीने में बनेगी सरकार ने IIT दिल्ली को जिम्मेदारी दी है। चिह्नित भूमि का सीमांकन हो गया है बाढ़ से बचाव के लिए रिंग बांध बनेगा। मिट्टी भराई के लिए सरकार ने 309.29 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। 188 एकड़ में बनने वाले इस एम्स पर 1261 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।

सुनील राज, पटना। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दरभंगा की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) करीब दो महीने में तैयार हो जाएगा। सरकार ने एम्स दरभंगा के डीपीआर निर्माण का कार्य आईआईटी दिल्ली को सौंपा है। जिसने परियोजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। पिछले दिनों केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह बात सामने आई।
बैठक में मौजूद केंद्र सरकार की निर्माण एजेंसी एचएससीसी (इंडिया) के प्रतिनिधि महाप्रबंधक प्रोजेक्ट सुभाष शर्मा ने जानकारी दी कि दरभंगा एम्स के लिए राज्य सरकार ने जो जमीन चिह्नित की है उसका सीमांकन हो चुका और पिलर गाड़े जा रहे हैं।
इसके बाद बाउंड्री का कार्य किया जाएगा, जिसकी निविदा प्राप्त की जा चुकी है। बैठक में शामिल जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए प्राप्त जमीन को बाढ़ के पानी एवं जल जमाव से बचाने के लिए चारो ओर से रिंग बांध बनाने का सुझाव दिया है।
बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि एम्स परिसर से पानी निकासी के लिए संप हाउस का निर्माण किया जा सकता है। सुभाष शर्मा ने कहा कि जिस जमीन पर एम्स का निर्माण होना है उस जमीन पर लगभग पांच मीटर मिट्टी भराई की आवश्यकता है।
प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि ने उन्हें जानकारी दी कि मिट्टी भराई के लिए सरकार ने 309.29 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। जल संसाधन विभाग ने चिह्नित जमीन के निकट नदियों के गाद का उपयोग करने के लिए अनापत्ति प्रदान करने की सहमति दी गई।
इन बिंदुओं के अतिरिक्त बैठक में एम्स दरभंगा के लिए ग्रिड स्टेशन की स्थापना का सुझाव दिया गया। साथ ही पावर सब स्टेशन बनाने की बात भी उठी। पावर सब स्टेशन पर करीब 11.67 करोड़ रुपये की लागत आएगी। जबकि ग्रिड स्टेशन पर 347 करोड़ का व्यय संभावित है।
बैठक में पथ निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि संपर्कता के लिए शोभन में बाइपास के फोर लेन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा यहां जलापूर्ति के लिए पंप हाउस की स्थापना होगी।
कुछ महत्वपूर्ण बातें-
- 188 एकड़ जमीन पर एम्स दरभंगा का निर्माण होना है। परियोजना के निर्माण का जिम्मा एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा गया है। पूरे निर्माण पर करीब 1261 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
- पहले चरण में आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक में एम्स के भवनों का निर्माण होगा। पूरी परियोजना को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
- 2019 में घोषित एम्स दरभंगा में अस्पताल, एक मेडिकल कॉलेज, एक आयुष अस्पताल, डाक्टरों और कर्मचारियों के आवास के साथ ही अध्ययनरत छात्रों के लिए हॉस्टल बनेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।