Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहतास में पुल चोरी के बाद सरकारी अस्पताल के भवन की डकैती

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:34 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग के जमीन पर बने भवन को भू-माफिया द्वारा अपनी निजी जमीन बता पहले उसकी चारदीवारी कराया गया। जब चार दीवारी हो रहा था उसी समय जनता द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दे भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। जिस पर उस समय के तत्कालीन सीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे निर्माण कार्यों को बंद करा दिया।

    Hero Image
    राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर जनता में आक्रोश

    संवाद सूत्र,राजपुर (रोहतास)। राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर भू-माफिया की नजर है। आरोप है कि भू-माफिया ने अधिकारी से साठगाठ कर स्वास्थ्य केंद्र की जमीन हड़पने की कोशिश की है। इस मामले में पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे राजपुर की जनता में आक्रोश व्याप्त है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के जमीन पर बने भवन को भू-माफिया द्वारा अपनी निजी जमीन बता पहले उसकी चारदीवारी कराया गया। जब चार दीवारी हो रहा था उसी समय जनता द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी को लिखित आवेदन दे भू-माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। जिस पर उस समय के तत्कालीन सीओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे निर्माण कार्यों को बंद करा दिया। लेकिन उनके स्थानांतरित होने के बाद भू-माफिया अधिकारी व कर्मचारी से साठ गाठ कर पुनः भवन तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।

    जबकि प्रति दिन उसी रास्ते से हो चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते जाते हैं। लेकिन उन्होंने अपना जमीन नहीं दिख रहा है। मालूम हो कि खाता संख्या 376 खेसरा 3572 रकबा एक एकड़ ग्यारह डिसमिल है। जिसमें 52 डिसमिल तथा खाता 730 व खेसरा 3560 रकबा 22 डिसमिल भूमी उपलब्ध है। पर सन 1979,80 में राजपुर में प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन निर्माण कराया गया था। तब से 2023 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होते आ रहा था।

    2024 में जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नए बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट होते ही भूमाफिया की नजर केन्द्र पड़ा और उसे हड़पने के जुगाड़ में लग गए। बताते चलें स्वास्थ्य केंद्र जब राजपुर में बना उस समय प्रखंड व अंचल नासरीगंज ही था।

    इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव ने पूर्व में पत्र जारी कर डीएम, एसडीओ व अंचलाधिकारी को निर्देशित किया था कि यदि विभाग के पास कोई अभिलेख नहीं है उस पर उसका भवन बना है तो उसका दाखिल खारिज विभाग के नाम से किया जाए। लेकिन उनके निर्देश को भी अधिकारी दरकिनार कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी रोहतास से भू-माफिया द्वारा कराएं जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगा भूमाफिया पर व अधिकारी पर कानूनी कारवाई करने की मांग की है।

          पूर्व प्रमुख की मांग

    जिलाधिकारी से भू-माफिया पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भू-माफिया अधिकारी से मिलीभगत कर स्वास्थ्य केंद्र की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है।

    राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख

    स्वास्थ्य विभाग को अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया है, लेकिन वे उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। जबकि निर्माण कार्य करा रहे लोग अपनी रैयती जमीन बता रहे हैं ‌ऐसे में मै क्या कर सकता हूं। वरीय पदाधिकारी का जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा।

     परणवेश राज, अंचलाधिकारी

    स्वास्थ्य विभाग भवन तोड़ने को ले सीओ, थाना, डीएम और अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सूचित कर दिया है।विभाग के पास कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं है।

    डॉक्टर सुमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

    यह भी पढ़ें- हे भगवान! बिहार में गायब हो गई मठ-मंदिरों की 2342 एकड़ जमीन, पुजारियों की जीविका पर आई आफत!