Move to Jagran APP

राजद नेता प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज

राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है। बीजेपी ने जहां नीतीश कुमार और लालू पर हमला बोला है वहीं जदयू ने कोई टिप्पणी नही की है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Thu, 18 May 2017 01:13 PM (IST)Updated: Fri, 19 May 2017 11:25 PM (IST)
राजद नेता प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज
राजद नेता प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज

 पटना [जेएनएन]। राजद नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। प्रभुनाथ सिंह की छवि एक दबंग नेता की रही है और वो शहाबुद्दीन की ही तरह राजद के बाहुबली नेता के रूप में जाने जाते हैं।

loksabha election banner

सुशील मोदी ने किया ट्वीट, नीतीश-लालू पर साधा निशाना

उनकी गिरफ्तारी के तुरत बाद भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा है। सुमो ने ट्वीट में लिखा है कि जदयू पूर्व सांसद और नीतीश लालू के सबसे विश्वसनीय नेता प्रभुनाथ सिंह को आज कोर्ट ने दोषी ठहराया है। बाइस साल पहले उन्होंने हत्या की थी और आज सजा हो गई।

 Former JDU MP & confident of Nitish & Lalu Prabhunath Singh convicted today in Mla Ashok Singh 22 yr old murder case.

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 18, 2017

सुशील मोदी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि शहाबु्द्दीन और प्रभुनाथ सिंह दोनों ही नीतीश सरकार के सुशासन के दो मुख्य स्तंभ थे, अब दोनों हत्या के जुर्म में जेल गए।

Shabuddin, Prabhunath Singh(convicted today in Mla murder case)are pillars of Nitish good governance.Kudos Nitishji.

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 18, 2017

सुमो ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि प्रभुनाथ सिंह को आज विधायक की हत्या की जुर्म में जेल भेज दिया गया है।

He is same Prabhunath Singh (convicted today in a murder of Mla) who reached fst in Lalu's support 2 days back.

— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 18, 2017

वहीं जदयू नेता मंजीत सिंह ने कहा है कि अदालत के फैसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। न्यायालय के फैसले को राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। दोनों अलग-अलग बातें हैं, न्यायालय के फैसले का स्वागत करना चाहिए।

जदयू ने कहा-नही पड़ेगा बिहार की राजनीति पर असर

जदयू के संजय सिंह ने कहा है कि प्रभुनाथ सिंह की सजा से बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। न्याय की प्रक्रिया है, न्यायालय का फैसला है, इससे राजनीति प्रभावित क्या होगी? अदालत के फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जानी चाहिए।

विनोद नारायण झा ने कहा-भगवान के घर देर है अंधेर नहीं

बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि अदालत के इस फैसले का दिल से स्वागत है। इससे यह पता चलता है कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, जो जैसा करेगा, वो वैसा भरेगा। कानून से कोई बच नहीं सकता। लालू यादव हों या प्रभुनाथ सिंह हों। लालू यादव ने भी गलत किया है उन्हें भी सजा मिल रही है। राजद ने गुंडागर्दी की राजनीति की है, सभी जेल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: लालू अपनी रैली में सबको बुला रहे, BJP ने कहा- आप तो जेल में रहेंगे

कांग्रेस ने कहा-न्यायालय के फैसले का करें सम्मान

कांग्रेस के प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि न्यायालय के फैसले का सबको सम्मान करना चाहिए। यह एक न्यायिक प्रक्रिया है।

यह भी पढ़ें: बिहार का एक गांव ऐसा भी, जहां मात्र दो लोग हैं मैट्रिक पास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.