Move to Jagran APP

Poorva express derailed: घंटों देरी से चल रहीं हैं ये ट्रेनें, कई ट्रनों का रूट किया गया डायवर्ट

रात तकरीबन 12.51 बजे हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। इस दौरान 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनें लेट चल रही हैं।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 03:05 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 10:25 PM (IST)
Poorva express derailed: घंटों देरी से चल रहीं हैं ये ट्रेनें, कई ट्रनों का रूट किया गया डायवर्ट
Poorva express derailed: घंटों देरी से चल रहीं हैं ये ट्रेनें, कई ट्रनों का रूट किया गया डायवर्ट

पटना, जेएनएन। हावड़ा से नयी दिल्ली जा रही 12303 अप हावड़ा एक्सप्रेस के 12 कोच शुक्रवार की देर रात कानपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास पटरी से उतर गयी। हादसे के बाद ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। हादसे में घायल कई यात्री बिहार के भी शामिल हैं। इस हादसे का असर दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है।

loksabha election banner

आनंद विहार से भागलपुर जानेवाली गरीब रथ करीब 11 घंटे विलंब से चल रही है। वहीं, नयी दिल्ली से इस्लामपुर जानेवाली मगध एक्सप्रेस छह घंटे , आनंद विहार से भागलपुर जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 11 घंटे, दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाानेवाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के चार घंटे विलंब से चलने की सूचना है।

इसके अलावा गया रूट की ओर जानेवाली अमृतसर से टाटानगर जानेवाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस तीन घंटे, नयी दिल्ली से पुरी जानेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस करीब पांच घंटे, देहरादून से हावड़ा जानेवाली दून एक्सप्रेस करीब एक घंटे विलंब से चल रही है।

वहीं, आनंद विहार से रक्सौल जानेवाली सदभावना एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे, नयी दिल्ली से जयनगर जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस करीब सात घंटे विलंब से चल रही है।

इसके अलावा, दिल्ली की ओर जानेवाली ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। कामख्या से आनंद विहार जानेवाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे, हावड़ा से आनंद विहार जानेवाली वीकली एक्सप्रेस पांच घंटे, जोगबनी से आनंद विहार जानेवाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और पुरी से आनंद विहार जानेवाली नीलांचल एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से चल रही है।

भुवनेश्वर राजधानी, कोलकाता राजधानी, और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट बदल दिये गये है। अब ये ट्रेनें वाराणसी-लखनऊ के रास्ते नयी दिल्ली जायेगी। वहीं, 12260 डाउन नयी दिल्ली से सियालदह जानेवाली दूरंतो एक्सप्रेस और 12368 डाउन आनंद विहार से विक्रमशिला एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर कानपुर सेंट्रल- लखनऊ-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्क्शन होते हुए परिचालन कराया जा रहा है।

जबकि, 12379 अप सियालदह से अमृतसर जानेवाली जलियावालां बाग एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर छिउकी-माणिकपुर-झांसी-आगरा कैंट-नयी दिल्ली और हावड़ा से जोधपुर जानेवाली जोधपुर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट करते हुए फतेहपुर से इलाहाबाद वापस भेजा गया। इलाहाबाद से जोधपुर एक्सप्रेस माणिकपुर-झांसी-आगरा कैंट होते हुए जोधपुर जायेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.