Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धधक रहा बिहार: कहीं हजार झोपड़ियां जलकर राख, तो कहीं धू-धू कर जल रहे पेड़; चारों ओर त्राहिमाम

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 12:08 PM (IST)

    Bihar Fire News वैशाली में अगलगी की एक घटना में एक हजार झोपड़ियां जलकर राख हो गई हैं। गुरुवार को प्रदेश में अगलगी की विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है। पूर्वी चंपारण जिले में आग की लपटों ने एक पूरी बस्‍ती को अपनी चपेट में ले लिया। जमुई जिले के झाझा वन क्षेत्र में लगी आग में सैकड़ों की संख्‍या में पेड़ झुलस गए हैं।

    Hero Image
    बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में घटना के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़। जागरण

    जागरण टीम, पटना।  प्रदेश में अगलगी की विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा में बांसवाड़ी से उठी आग की लपटों ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते करीब 50 घर जल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में एक दर्जन मवेशियों की भी जलकर मौत

    इस दौरान शंभू राम के पुत्र विशाल कुमार (06), छोटू कुमार (04) व बिट्टू कुमार (02) की झुलसने से मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक मवेशी जलकर मर गए।

    सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खेत में लगी गेहूं की फसल, घर में रखे सामान सहित करीब 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है।

    भीषण अग्निकांड में जल कर राख हुआ घर, जली दीवारें

    वैशाली में भी झुलस कर अधेड़ की मौत

    एसडीओ ने सीओ को पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया। वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र की डीह बुचौली पंचायत अंतर्गत दुलौर गांव में भी अधेड़ जागेश्वर पासवान की झुलस कर मौत हो गई।

    दुलौर में लगभग एक हजार झोपड़ियां व पक्के मकान जल गए। समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के भरिसो गांव में आग लगने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उसकी पहचान पृथ्वी लाल यादव की पुत्री नेहा के रूप में हुई।

    आग बुझने के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

    जंगल में भी लगी आग से तबाही

    पश्चिम चंपारण जिले में दक्षिण पटजिरवा के रनहा बीनटोली में गुरुवार को तीन दर्जन घरों में आग लग गई। घटना में आधा दर्जन बकरियों की जलने से मौत हो गई। इधर, मदनपुर वन क्षेत्र के सिरिसिया जंगल में आग लगने से करीब एक एकड़ जंगल जलकर नष्ट हो गया। वन कर्मियों की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

    मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर विजेन्द्र कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों की यह करतूत है। समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव में बुधवार की रात विद्युत तार में शार्ट सर्किट से लगी आग से 30 घर जलकर राख हो गए।

    डढ़िया असाधर गांव के वार्ड संख्या आठ सुंदरी टोल में शार्ट सर्किट से आग लगी। इसमें पांच लोगों के घर जल गए। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के डांगरा टोला में भोला चौधरी की 70 वर्षीय मां राजमुनी कुंअर एवं 12 वर्षीय पौत्र अजीत कुमार जिंदा जल गए।

    ये भी पढ़ें:

    Darbhanga Fire News : पटना के बाद अब दरभंगा में भीषण अग्निकांड, छह लोगों की जिंदा जलकर मौत; पांच गायें भी झुलसीं

    PM Modi Munger Visit: 9 वर्ष बाद योगनगरी मुंगेर पहुंच रहे मोदी, केवल ये दिग्गज नेता मंच पर रहेंगे मौजूद

    comedy show banner
    comedy show banner