Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Fire News : पटना के बाद अब दरभंगा में भीषण अग्निकांड, छह लोगों की जिंदा जलकर मौत; पांच गायें भी झुलसीं

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:35 AM (IST)

    Darbhanga Fire News पटना के बाद अब दरभंगा से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यहां के अटौर गांव में एक शादी समारोह में आग लग जाने से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्‍चे भी शामिल हैं। पांच गायें भी झुलसकर मर गई हैं। आग पटाखे की चिंगारी से लगी।

    Hero Image
    दरभंगा में शादी समारोह में आग लगने की बाद की तस्‍वीर।

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। अटौर गांव में एक शादी समारोह में पटाखे की चिंगारी से लगी आग में एक ही परिवार के छह लोग ज़िंदा जल गएं। पांच गायें भी झुलसकर मर गईं। घटना लगभग 11.30 से 12 बजे रात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरने वालों में तीन बच्‍चे भी शामिल

    बहेड़ा थाना क्षेत्र के अंटोर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत जलकर मरने से हो गई। जिसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल है।

    मृतकों में ये हैं शामिल

    मृतक में रामचन्द्र पासवान के सुनील कुमार पासवान (26) एवं पत्नी लाली देवी (25) के अलावा विवाहित पुत्री केवटी थाना क्षेत्र के उमेश पासवान की पत्नी कंचन देवी(25) के साथ इसके बच्चे साक्षी कुमारी (04), सिद्धांत कुमार (02) एवं डेढ़ माह का मासूम शामिल है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बगल में बारात आई हुई थी और पटाखे छूट रहे थे। संभावना जताई जाती है कि उसी से आग लगी है।

    पटना में भीषण अग्निकांड

    गौरतलब है कि गुरुवार को पटना में भी एक भीषण अग्निकांड हुआ था। शहर के फ्रेजर रोड इलाके में स्थित होटल और दो दुकानों में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई झुलस गए। इनका इलाज अभी जारी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर अपनी संवदेना व्‍यक्‍त की है। 

    ये भी पढ़ें:

    Patna Fire News : पटना के होटल में भीषण आग, 6 लोगों की मौत व कई झुलसे; देखें VIDEO

    BPSC Teacher Paper Leak : पेपर लीक मामले में कोर्ट का आदेश- रिमांड पर लिए जाए उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपित