Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा के बाद बिहार से वापसी के लिए चल रहीं ये स्‍पेशल ट्रेनें, इन जिलों से ट्रेन पकड़कर जल्‍दी लौट सकेंगे वापस

    Chhath Special Trains छठ पूजा के बाद शहरों को जाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं ताकि यात्रियों को आसानी से मंजिल तक पहुंचाया जा सके। रेलवे की ओर से फिलहाल पटना गया मुजफ्फरपुर दरभंगा सहरसा बरौनी आदि स्टेशनों से नई दिल्ली पुणे हावड़ा जबलपुर सहित देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनें शुरू की गई हैं।

    By Niraj KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 20 Nov 2023 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    छठ पूजा के बाद बिहार से वापसी के लिए चल रहीं ये स्‍पेशल ट्रेनें।

    जागरण संवाददाता, पटना। छठ पूजा के बाद शहरों को जाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में रेलवे की ओर से कई विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं ताकि यात्रियों को आसानी से मंजिल तक पहुंचाया जा सके।

    रेलवे की ओर से फिलहाल पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, बरौनी आदि स्टेशनों से नई दिल्ली, पुणे, हावड़ा, जबलपुर सहित देश के विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनें शुरू की गई हैं। प्रमुख ट्रेनों का संचालन 22 एवं 23 नवंबर को किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां से कहां जाएगी ट्रेन

    21 नवंबर को चलाई जाने वाली ट्रेन:  सहरसा-पटना,  पटना-सहरसा

    22 नवंबर को चलाई जाने वाली ट्रेन:  गया से आनंद विहार धनबाद से भुनेश्वर आरा से आनंद विहार दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल दानापुर से पुणे दानापुर से रानी कमलापति दानापुर से बेंगलुरु पटना से नई दिल्ली पटना से हावड़ा पटना से आनंद विहार पटना से कोलकाता पटना से थावे पटना से सिकंदराबाद,  पटना से हैदराबाद,  पटना से अहमदाबाद बरौनी से नई दिल्ली बरौनी से उधना पटना से सहरसा

    23 नवंबर को चलाई जाने वाली ट्रेनें:  दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल दानापुर-पुणे दानापुर-जबलपुर दानापुर-सिकंदराबाद दानापुर-बेंगलुरु दानापुर- भगत की कोठी पटना-नई दिल्ली पटना-आनंद विहार पटना-हावड़ा पटना-आनंद विहार पटना-थावे पटना-पुरी पटना-फिरोजपुर पटना-उदयपुर बरौनी-नई दिल्ली दरभंगा-नई दिल्ली जयनगर-दिल्ली सहरसा-नई दिल्ली

    कई ट्रेनों में बर्थ खाली होने का दावा

    कई ट्रेनों में अभी भी बर्थ खाली होने का दावा रेलवे की ओर से की जा रही है। यात्री इन ट्रेनों में खाली बर्थ के लिए बुकिंग करा सकते हैं। ट्रेन संख्या : 07004, 02831, 04017, 01422, 01420, 05973, 01706

    यह भी पढ़ें - Video : ...और मुखिया जी ने खा ली बर्दाश्त वाली गोली, छठ के मौके पर पवन सिंह के गाने पर सजी नर्तकी की महफिल; ठुमके देख मुस्कुराते रहे नेताजी

    यह भी पढ़ें - 'उन्हें सिर्फ फरमान जारी करना आता है...', KK Pathak पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव; इस बात पर DM को मिला दिया फोन