सुधीर कुमार की गिरफ्तारी से IAS लॉबी नाराज, IG ने कहा- हैं पुख्ता सुबूत
बीएसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार की गिरफ्तारी से आइएएस एसोसिएशन के सदस्य नाराज है। वहीं आइजी ने कहा है कि सुधीर कुमार के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं।
पटना [जेएनएन]। बीएसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में आईएएस अधिकारियों का गुस्सा देखने को मिला है। अधिकारियों ने बैठक के बाद सुधीर कुमार की रिहाई के लिए सीएम से मिलने की बात कही है। एसोसिएशन का कहना है कि वो एक साफ सुथरी छवि वाले अधिकारी रहे हैं, उन्हें फंसाया गया है।
वहीं जोनल आइजी का कहना है कि सुधीर कुमार के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं, उन्होंने कहा कि पेपरलीक कांड में उनके और उनके परिवार वालों की संलिप्तता पाई गई है। पेपरलीक कांड के रैकेट से भी सुधीर कुमार के संबंध थे।
यह भी पढ़ें: अपने बयान से पलटीं राबड़ी, बोलीं, नीतीश हैं CM बिहार में वैकेंसी नहीं
वहीं आइएएस लॉबी ने शुक्रवार को विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, दीपक कुमार, हरजौत कौर, सी.के अनिल सहित कई अधिकारी शामिल हुए। पहले इनकी आपात बैठक आईएएस भवन में हुई। बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि हम एड़ी चोटी एक करेंगे और सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ लड़ेंगे और इसका पूरा खर्च एसोसिएशन उठाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि सुधीर कुमार की गिरफ्तारी का तरीका भी सही नहीं है और उनके खिलाफ साजिश नजर आ रही है, जांच में सब सामने आ जाएगा।
आईएएस अधिकारियों ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की। अंजनी कुमार से मुलाकात के बाद एक बार फिर से आईएएस भवन में एसोसिएशन के अधिकारियों की मीटिंग कर आगे की रणनीति तय की गई जिसमें एसोसिएशन के सदस्य सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे और इसमें हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें: लालू बोले- गधा एक बार बोलता है, पीएम मोदी 24 घंटे बोलते हैं
वहीं सुधीर कुमार और उनके रिश्तेदारों को पटना के वेटनरी गेस्ट हाउस में रखा गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी मनु महाराज उन सबसे पूछताछ कर रहे हैं। एक बात और निकलकर आ रही है कि बीएसएससी के अध्यक्ष सुधीर कुमार को आज सस्पेंड भी किया जा सकता है। सामान्य प्रशासन विभाग में बढ़ी गतिविधि तेज हो गई है।
गिरफ्तारी के बाद गरमाई सियासत
सुधीर कुमार की गिरफ्तारी पर भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की है। पार्टी के नेता प्रेम कुमार का कहना है कि यह गिरफ्तारी केवल सरकार की खानापूर्ति है। इसमें बड़े-बड़े नेता और अधिकारियों की संलिप्तता है। सुधीर कुमार तो मोहरा हैं, उनकी आड़ में ये सारा कांड हुआ है।
राजद अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि सुधीर कुमार साफ सुथरी छवि वाले इमानदार अधिकारी हैं, गिरफ्तारी हुई है ये बात पता चली है। लेकिन किन परिस्थितियों में गिरफ्तारी हुई है ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार पक्षपात कर रही है और एक अफसर को फंसाया गया है, जबकि इसमें कई एेसे लोग शामिल हैं जिनका चेहरा उजागर नहीं हो रहा है।
कांग्रेस के नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि विरोधी दल इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। सुधीर कुमार की गिरफ्तारी सही है और सरकार का फैसला भी सही है।
वहीं जदयू नेता संजय कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज है और रहेगा, किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पुलिस अपना काम कर रही है, जो भी सच होगा जांच से ही पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।