Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूफी महोत्सव को लेकर तैयारियों का जायजा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jun 2018 10:21 PM (IST)

    मखदूम याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 749वें उर्स के मौके पर आयोजित होने वाले महोत्सव की तैयारियों का पदाधिकारियों ने जायजा लिया।

    सूफी महोत्सव को लेकर तैयारियों का जायजा

    पटना (मनेर) : मखदूम याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 749वें उर्स के मौके पर आयोजित होने वाले सूफी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को अधिकारियों का दल पहुंचा। अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता एवं एएसपी मनोज कुमार तिवारी ने महोत्सव के दौरान जुटी भीड़ के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संभावित इंतजामों का आकलन किया। महोत्सव स्थल के चारों ओर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, वीआइपी मूवमेंट के दौरान उनको लाने ले जाने की व्यवस्था, उनकी गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था को देखा। ज्ञात हो कि महोत्सव में देश के नामी- गिरामी सूफी कव्वाल यहा पहुंचते हैं। उनके लिए स्टेज के निर्माण ,दर्शकों को बैठने के लिए जगह के साथ ही किसी प्रकार की आकस्मिक घटना दुर्घटना होने पर लोगों को निकालने के संभावित रास्ते को बारीकी से देखा गया। महोत्सव में इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भी शिरकत करने की संभावना है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मनेर में सूफी महोत्सव का आयोजन शुरू किया है, बाहर से आने वाले जायरीनों की संख्या काफी भीड़ बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, सीओ अंजू सिंह, बीडीओ बीरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, मुकेश कुमार, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।