Bihar Teacher Transfer: 11 हजार से ज्यादा लेडी टीचर होंगी इधर से उधर, ACS सिद्धार्थ ने किया बड़ा एलान
बिहार में टीआरई-वन और टीआरई-टू अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्त लगभग 11500 महिला शिक्षकों का स्थानांतरण 20 मई तक होगा। शिक्षा विभाग के अनुसार स्थानांतरित शिक्षकों को जल्द ही स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। 21 मई तक प्रधानाध्यापकों का पदस्थापन होगा। यह स्थानांतरण दूरी के आधार पर किया जा रहा है और सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Transfer: प्रदेश में दूरी के आधार पर पहली (टीआरई-वन) एवं दूसरी (टीआरई-टू) अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्त महिला शिक्षकों का स्थानातंरण 20 मई तक होगा। जिन शिक्षकों का स्थानातंरण हो चुका है, उन्हें 20 मई तक स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 21 मई तक प्रधानाध्यापकों का पदस्थापन होगा।
20 मई से पहले आएगी लिस्ट
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस. सिद्धार्थ के मुताबिक स्थानातंरण की सूची 20 मई के पहले जारी की जाएगी। दूरी के आधार पर तकरीबन साढ़े ग्यारह हजार महिला शिक्षकों के अंतरजिला तबादले की शिक्षा विभाग की तैयारी है।
फोन पर आएगा SMS
दूरी के आधार पर स्थानांतरित होने वाली महिला शिक्षकों को पहले उनके फोन पर एसएमएस जाएगा। उसके बाद ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर वह देख सकेंगी कि उनका स्थानांतरण किस जिले में हुआ है।
राज्य में पहली (टीआरई-वन) एवं दूसरी (टीआरई-टू) अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों की संख्या 1,73,043 है। इनमें 86,243 महिलाएं और 86,794 पुरुष हैं।
15 दिसंबर तक शिक्षकों ने किया ऑनलाइन आवेदन
बता दें कि विशेष समस्याओं से ग्रसित महिला-पुरुष शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर पिछले साल एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया था।
इसके तहत एक लाख 90 हजार शिक्षकों द्वारा स्थानांतरण के लिए आवेदन किया गया, जिनके आवेदनों की स्क्रूटिनी राज्य मुख्यालय के स्तर पर की गई।
18 हजार से ज्यादा शिक्षकों का हुई ट्रांसफर
इसके बाद सबसे पहले पुराने वेतनमान वाले 47 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हुआ। दूसरे चरण में असाध्य रोगों से ग्रस्त 260 शिक्षकों को अंतरजिला स्थानान्तरित किया गया।
तीसरे चरण में असाध्य रोग, गंभीर रुग्णता, दिव्यांगता, मानसिक दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता तथा पति के पदस्थापन के आधार पर 10,225 महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानातंरण किया गया।
चौथे चरण में दूरी के आधार पर 7,351 पुराने वेतनमान वाली एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट महिला शिक्षकों का अंतरजिला स्थानातंरण किया गया। इन सभी कोटियों के छूटे हुए 261 शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण पांचवें चरण में हुआ। पांचों चरणों में स्थानांतरित शिक्षकों की संख्या 18,054 पर पहुंच चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।