सीएम से युवक ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- बहन के दुष्कर्म केस में पुलिसवाले मांग रहे हैं घूस
कर्पूरी ठाकुर की पुण्ययतिथि के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में एक युवक अचानक मुख्यमंत्री के पास पहुंच गया। उसने अपनी बहन के दुष्कर्मियो को सजा दिलाने की मांग की।
पटना [जेएनएन]। राजधानी पटना में कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिना अनुमति के एक युवक सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास पहुंच गया और उसने अपने बहन के साथ दुष्कर्म करने वालों को सजा दिलवाने की गुहार लगाई।
पटना के दनियावां पंचायत के संतोष ठाकुर नाम का एक युवक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीधे मुख्यरमंत्री के पास पहुंच कर सहायता की गुहार लगाई। उसने कहा कि मेरी बहन शौच के लिए बाहर गई थी, तभी कुछ दबंगों ने उसकी इज्जत लूट ली। मेरे जमीन पर भी दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में थाने में शिकायत करने गया तो पुलिस वाले घूस मांगने लगे। मैं गरीब आदमी हूं और मेरे पास रुपये नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: मोबाइल एप से चलता था हाइ-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, पुलिस ने किया पर्दाफाश
मुख्यगमंत्री के पास अचानक इस तरह से पहुंच जाने के कारण पुलिस ने तत्काल युवक को पकड़ लिया और पूछताछ की। युवक की शिकायत पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों से भी बात की। संबधित अधिकारियों को मामले की जांच करने का आदेश दिया। दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।