Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन तुम कहां हो? पटना में बच्चा चोरी के मामले में नया अपडेट, युवक के साथ एक महिला भी थी, स्टेशन पर पूछा था पता

    पटना जंक्शन से एक महिला का 6 महीने का बच्चा चोरी हो गया। आरोपी के साथ एक महिला भी थी जो दानापुर स्टेशन पर उतरी। पीड़िता रेणु कुमारी कोटा-पटना एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। आरोपी ने विश्वास जीतकर बच्चे को चुरा लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से महिला की पहचान करने में जुटी है।

    By Ashish Shukla Edited By: Krishna Parihar Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    बच्चा चोर के साथ थी एक महिला

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जंक्शन से औरंगाबाद की रहने वाली महिला का छह माह का बेटा चोरी करने वाला आरोपी अकेला नहीं था। उसके साथ एक महिला भी थी, वह दानापुर स्टेशन के पास उतरकर लोगों से पता पूछते हुए कैमरे में कैद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने में जुटी है। मामला 23 अगस्त की रात का है। पीड़िता रेणु कुमारी अपने छह माह के आर्यन उर्फ देवांश के साथ कोटा से पटना लौट रही थीं। वह कोटा-पटना एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार थीं।

    इसी दौरान एक महिला और पुरुष यात्री, जो कथित तौर पर बच्चा चोरी गिरोह से जुड़े हैं, उसी बोगी में सफर कर रहे थे। इन दोनों ने रेणु से नजदीकी बढ़ाई और भरोसा जीत लिया।

    पटना जंक्शन पहुंचने पर प्लेटफार्म नंबर 10 के वेटिंग हाल के पास रेणु ने अपने बच्चे को उस युवक को गोद में पकड़ने के लिए दिया और खुद वाशरूम चली गईं।इसी दौरान आरोपी बच्चा लेकर फरार हो गया।

    जब मां लौटी तो न बच्चे का पता था और न ही युवक का। तत्काल मामले की शिकायत रेल थाना पटना जंक्शन में दर्ज कराई गई। छानबीन में सामने आया कि आरोपी युवक की उम्र लगभग 30-32 वर्ष है। वह कोटा से ही ट्रेन में सवार हुआ था।

    आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

    पहले वह दानापुर स्टेशन पर बच्चे के साथ उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मां भी मौजूद थी, इस कारण उसने मौके का इंतजार किया।

    आरोपित के साथ दिख रही महिला को स्थानीय निवासी नहीं माना जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह बाहर से बच्चा चोरी के उद्देश्य से ही आई थी।

    दानापुर स्टेशन उतर गई थी और लोगो से बाहर निकलने के बारे पूछ रही थी। रेल पुलिस ने आरोपित का फुटेज जारी किया है और पूरे गिरोह की तलाश में छानबीन तेज कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना जंक्शन से छह माह का बच्चा चोरी, साथी यात्री ने मां को ऐसे बनाया शिकार