Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने पत्नी और प्रेमी के लिए रची साजिश, कहा - टाइम बम से उड़ा दूंगा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 10:45 PM (IST)

    शातिर पति ने पत्नी के अवैध संबंध का पता चलते ही उसके और प्रेमी के खिलाफ खौफनाक साजिश रची। पत्नी और प्रेमी को फंसाने के लिए पत्नी के सिम कार्ड से गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी दी।

    पति ने पत्नी और प्रेमी के लिए रची साजिश, कहा - टाइम बम से उड़ा दूंगा

    पटना [जेएनएन]। पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी मिलने पर बौखलाए पति ने साजिश रची। पत्नी व उसके प्रेमी को फंसाने के लिए उसने पत्नी के पास रखे एक सिम कार्ड से पटना साहिब गुरुद्वारा एवं पटना सिविल कोर्ट को टाइम बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। इसका खुलासा गुरुवार को पुलिस कप्तान मनु महाराज ने आरोपी विनय पासवान की गिरफ्तारी के बाद किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    प्रेमी ने दिया था सिम
    28 फरवरी को पटना साहिब गुरुद्वारा को उड़ाने की धमकी मिली थी। इससे कुछ दिन पहले सिविल कोर्ट में विस्फोट की धमकी भरी कॉल आई थी। दोनों धमकियां मोबाइल नंबर 9852727923 से मिली थी।
    पुलिस ने इसका डिटेल निकाला तो मालूम हुआ कि यह नंबर विजय कुमार साव के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो मालूम हुआ कि इस नंबर का इस्तेमाल औरंगाबाद के ओबरा थानान्तर्गत मरूप की रहने वाली एक महिला कर रही है, जिससे उसका अवैध संबंध है।
    पत्नी के पकड़े जाने पर फरार हो गया विनय
    पुलिस ने विनय की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। उसके पकड़े जाते ही विनय घर से फरार हो गया। छानबीन में मालूम हुआ कि विनय का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर दाउदनगर, शाहजहांपुर, हरिहरगंज समेत कई थानों में एक दर्जन लूट और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। साथ ही उसकी पत्नी ने बताया कि उसके अवैध संबंध की जानकारी पत्नी को हो गई थी। 
    तकनीकी अनुसंधान कर पुलिस ने उस सेट का आइएमईआइ नंबर पता लगाया, जिसमें धमकी देने में प्रयुक्त सिम कार्ड का प्रयोग किया गया था। उस आइएमईआइ से पुलिस विनय तक पहुंची और पटना के भद्रघाट से उसे गिरफ्तार कर लिया।