Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में मस्तान के बयान पर मचा घमासान, पक्ष विपक्ष में चल रहा शब्द वाण

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 11:54 PM (IST)

    मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के बयान पर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी दल मस्तान के इस बयान को सही नहीं बता रहे हैं लेकिन भाजपा पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं।

    बिहार में मस्तान के बयान पर मचा घमासान, पक्ष विपक्ष में चल रहा शब्द वाण

    पटना [जेएनएन]। बिहार में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान द्वारा पीएम मोदी को नक्सली बताने वाले बयान पर सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। मंत्री अब्दुल मस्तान ने इस मामले पर माफी भी मांग ली है, लेकिन विवाद अभी थमा नहीं है। पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से शब्द वाण चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल मस्तान के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्येक्ष और राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हंगामा करने वाले भाजपा को भी अपने संस्कार देखने चाहिए। पीएम मोदी कहते हैं कि मनमोहन सिंह रेनकोट पहनकर नहाते हैं। इस तरह का बयान पीएम पद की गरिमा को धूमिल करता है। इसके बावजूद मैं ऐसे बयान का समर्थन नहीं करता हूं।

    यह भी पढ़ें:  बिहार के मंत्री ने PM मोदी को कहा नक्‍सली, माहौल गरमाया तो मांगी माफी

    बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा “विपक्ष तो हर बात में ही इस्तीफे की मांग करता है। उसके पास और तो कोई काम है नहीं। मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलूंगा। मस्तान से जाकर पूछिए।“

    जदयू नेता श्याम रजक ने कहा कि वे इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते हैं। लेकिन क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया तो होनी ही है। पीएम मोदी कभी कब्रिस्तान हटाने की बात करते हैं तो कभी कुछ और।

    बता दें कि मंत्री अब्दुील मस्तान ने दो दिन पहले पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनपर आपत्तिजनक टिप्पनी की थीं। मंत्री ने प्रधानमंत्री को नक्सली तक कह डाला था। उनकी उपस्थिति में वहां मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री की तस्वीर को जूते से मारे थे।

    यह भी पढ़ें:  तेजप्रताप पर MLC को धमकाने का आरोप, तेजस्‍वी बोले- बेवजह उकसाता विपक्ष