Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कि‍डनैप हो गई हूं... मेरी किडनी बेच देंगे', पंजाब में लिव-इन रिलेशन में रहती मिली लड़की; पुलिस को जमकर छकाया

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 01:15 AM (IST)

    Patna To Punjab Love Story पटना सिटी की रहने वाली 18 वर्षीय निकिता श्रीवास्तव ने प्रेमी के साथ फरार होने के बाद पटना पुलिस को खूब छकाया। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद पटना पुलिस के अधिकारी सच्चाई जानकर दंग में रह गए। सिटी एसपी (पूर्वी) संदीप सिंह ने शुक्रवार को इस फर्जी अपहरण कांड से पर्दा उठाया। निकिता मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में मंशा राम का अखाड़ा मोहल्ले में रहती थी।

    Hero Image
    'कि‍डनैप हो गई हूं... मेरी किडनी बेच देंगे', पंजाब में लिव-इन रिलेशन में रहती मिली लड़की; पुलिस को जमकर छकाया

    जागरण संवाददाता, पटना: पटना सिटी की रहने वाली 18 वर्षीय निकिता श्रीवास्तव ने प्रेमी के साथ फरार होने के बाद पटना पुलिस को खूब छकाया। चंडीगढ़ पहुंचने के बाद पटना पुलिस के अधिकारी सच्चाई जानकर दंग में रह गए। 

    सिटी एसपी (पूर्वी) संदीप सिंह ने शुक्रवार को इस फर्जी अपहरण कांड से पर्दा उठाया। साथ ही सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने पर दोषी के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने की भी बात कही। निकिता मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में मंशा राम का अखाड़ा मोहल्ले में रहती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली

    वह 31 जुलाई को ओरियंटल कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली, मगर नहीं लौटी। अगले दिन उसने घर पर कॉल कर कहा कि उसे पांच-छह युवतियों के साथ अंधेरे कमरे में रखा गया है और बदमाश उसकी किडनी बेचने की तैयारी कर रहे हैं। 

    इसके बाद घरवालों ने उसकी कॉल की रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी, जिसके बाद थानेदार धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

    पुलिस ने खंगाली कॉल डिटेल्स

    पुलिस ने युवती के मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड को खंगाला तो पता चला कि वह पंजाब के संगरूर जिले के खनौरी थानांतर्गत वार्ड नंबर तीन निवासी गुरु प्रताप सिंह के लगातार संपर्क में थी। निकिता की मोबाइल लोकेशन भी आखिरी बार वहीं की मिली थी।

    इसके बाद पुलिस की टीम ने वहां धावा बोल दिया। खनौरी जाकर टीम को मालूम हुआ कि निकिता ने अपने माता-पिता के विरुद्ध चंडीगढ़ हाईकोर्ट में रिट दायर कर रखी है। इसमें उसने अदालत से सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

    इंस्‍टाग्राम पर हुआ प्‍यार... घर से भागी

    निकिता को सकुशल बरामद करने के बाद पटना पुलिस ने उसे पंजाब के मुनक अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया। वहां युवती ने बयान में कहा कि उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है।

    इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती गुरु प्रताप सिंह से हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया। वे लिव-इन रिलेशन में रहना चाहते थे। युवती के पिता आटो चालक और मां गृहणी हैं। उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

    वह दो अगस्त को अपनी मर्जी से गुरु प्रताप के पास आई और दोनों साथ रहने लगे, उसने कहा कि पिता की ओर से कराई गई प्राथमिकी झूठी है।