Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक के लिए आए 97 हजार आवेदन, 13 से व्यावसायिक कोर्स के लिए Application

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:49 PM (IST)

    पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में सीबीसीएस स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन आवेदन के लिए 97 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे। स्नातक स्तरीय व्यवसायिक कोर्स में नामांकन के लिए 13 जून से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि रविवार एवं छुट्टी के दिनों में भी नामांकन प्रक्रिया होगी।

    Hero Image
    राजधआनी पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) स्नातक नियमित सत्र 2025-2029 में नामांकन आवेदन के लिए 97 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे। अब नामांकन के लिए 12 जून को पहली मेधा सूची जारी होगी, जबकि 15 जुलाई से कक्षाएं आरंभ होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जून से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे

    इसके अतिरिक्त अब स्नातक स्तरीय व्यवसायिक कोर्स में नामांकन के लिए 13 जून से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस बाबत जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रो. राजीव रंजन ने दी। डीएसडब्ल्यू प्रो. राजीव रंजन ने बताया कि रविवार एवं छुट्टी के दिनों में भी नामांकन प्रक्रिया होगी। इसके लिए सभी कालेजों को निर्देशित किया गया है। नामांकन के समय एनआरआइ, वार्ड, डोनर, खेल, फाइन आर्ट, एनसीसी, एनएसएस, आर्मी, एक्स आर्मी के लिए भी कोटा निर्धारित किया गया है।

    नामांकन कार्यक्रम

    • पहली मेधा सूची जारी होने की तिथि : 12 जून
    • नामांकन की अंतिम तिथि : 17 जून
    • नामांकन काा वैलीडेशन : 18 जून
    • दूसरी मेधा सूची जारी होने की तिथि : 21 जून
    • नामांकन की अंतिम तिथि : 26 जून
    • नामांकन का वैलीडेशन : 27 जून
    • तीसरी मेधा सूची जारी होने की तिथि : 30 जून
    • नामांकन की अंतिम तिथि : चार जुलाई
    • नामांकन का वैलीडेशन : पांच जुलाई
    • चौथी मेधा सूची जारी होने की तिथि : आठ जुलाई
    • मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 12 जुलाई।
    • नामांकन वैलीडेशन : 14 जुलाई।
    • नए सत्र का शुभारंभ एवं रजिस्ट्रेशन आरंभ : 15 जुलाई।