रिजल्ट के लिए मध्यमा के 518 परीक्षार्थियों का होगा साक्षात्कार
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा 2016 में शामिल 518 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने के लिए साक्षात्कार लेगा।
पटना। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा 2016 में शामिल 518 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने के लिए साक्षात्कार लेगा। इसके लिए 6 से 8 फरवरी के बीच कमला नेहरू स्कूल में परीक्षार्थियों को बुलाया गया, जहां विषय विशेषज्ञ उनसे पूछताछ करेंगे।
संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मध्यमा की वार्षिक परीक्षा में 57751 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 518 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया था। बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों की दोबारा जांच के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम बनाई है। कमला नेहरू स्कूल में बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ परीक्षार्थियों से संबंधित विषय में पूछताछ करेंगे। सभी परीक्षार्थियों की राइटिंग की जांच के लिए हस्ताक्षर के साथ कुछ पंक्तियां लिखवाई जाएंगी। जो परीक्षार्थी इसमें शामिल नहीं होंगे, उन्हें बोर्ड अयोग्य करार देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।