Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police News: ट्रेनिंग पर जाएंगे बिहार के 5 IPS अधिकारी, नामों की लिस्ट आई सामने; राजीव कुमार भी शामिल

    बिहार के 5 आईपीएस अधिकारी मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (फेज पांच) को लेकर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मार्च से 11 अप्रैल 2025 तक चलेगा। गृह विभाग ने पांच आईपीएस अधिकारियों नवीन चंद्र झा बाबू राम जयंत कांत मीनू कुमारी और राजीव मिश्रा को ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने की अनुमति देते हुए उनके प्रतिस्थानी तय कर दिए हैं।

    By Rajat Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 05 Mar 2025 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के 5 आईपीएस को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के 5 आईपीएस अधिकारी मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम (फेज पांच) को लेकर राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 मार्च से 11 अप्रैल, 2025 तक चलेगा। गृह विभाग ने पांच आईपीएस अधिकारियों नवीन चंद्र झा, बाबू राम, जयंत कांत, मीनू कुमारी और राजीव मिश्रा को ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने की अनुमति देते हुए उनके प्रतिस्थानी तय कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन चंद्र झा की अनुपस्थिति में डीआईजी मृत्युंजय कुमार चौधरी, बाबू राम की जगह राशिद जमां, जयंत कांत की जगह राजेंद्र कुमार भील, मीन कुमार की जगह रंजीत कुमार मिश्रा और राजीव मिश्रा की जगह विवेकानंद अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

    इनके साथ ही डीजी (निगरानी) जितेंद्र सिंह गंगवार के 22 मार्च से 04 अप्रैल तक अवकाश में रहने पर आईजी (निगरानी) एस प्रेमलता को डीजी (निगरानी) के कार्यों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, डीजी बी-सैप अमरेंद्र कुमार अंबेदकर उक्त अवकाश अवधि के दौरान डीजी सह आयुक्त नागरिक सुरक्षा का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

    आईपीएस की ट्रेनिंग कैसे होती है

    आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) की ट्रेनिंग बहुत कठिन और व्यापक होती है। यह ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारियों को पुलिस सेवा में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन की गई है। यहाँ आईपीएस की ट्रेनिंग के कुछ मुख्य पहलू हैं:

    शारीरिक प्रशिक्षण

    शारीरिक फिटनेस और ताकत बढ़ाने के लिए व्यायाम और खेल।

     मार्शल आर्ट्स और आत्म-रक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण।

     शस्त्र प्रशिक्षण और आग्नेयास्त्रों का उपयोग करने का अभ्यास।

    मानसिक और बौद्धिक प्रशिक्षण

    पुलिस कार्यों और प्रबंधन के सिद्धांतों के बारे में व्याख्यान और चर्चा।

     अपराध विज्ञान, फोरेंसिक विज्ञान और साइबर अपराध के बारे में प्रशिक्षण।

     नेतृत्व, संचार और टीम वर्क कौशल का विकास।

    व्यावहारिक प्रशिक्षण

    पुलिस स्टेशनों और थानों में काम करने का अनुभव।

     अपराध स्थलों का निरीक्षण और अपराध अन्वेषण का अभ्यास।

     पुलिस वाहनों और उपकरणों का संचालन और रखरखाव।

    180 सिपाही बनेंगे एएसआई

    शाहबाद पुलिस उपमहानिरीक्षक डा.सत्य प्रकाश ने कहा कि गंभीर अपराधों की समीक्षा के दौरान आरोपितों को गिरफ्तार करने और लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।

    पुलिसकर्मी बोर्ड की भी बैठक हुई, जिसमें प्रक्षेत्र के चारों जिलों के 187 में से 180 सिपाही को एएसआई और तीन एसआई को पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा की गई है। बैठक में रोहतास के एसपी रौशन कुमार, कैमूर के हरिमोहन शुक्ला, बक्सर के शुभम आर्य व पूर्व भोजपुर के श्रीराज शामिल थे।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में तीन तरफ बिछेगी नई रेलवे लाइन, 6 जगहों का होगा जुड़ाव; भीड़ हो जाएगी कम

    Vande Bharat: दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, होली से पहले आ गया ताजा अपडेट; देखें रूट चार्ट