Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    By Agency Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई। इस मामले में ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    चंदन मिश्रा हत्याकांड में पांच पुलिसकर्मी निलंबित। (जागरण)

    एजेंसी, पटना। पटना के अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी के द्वारा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर पैरोल पर आए गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी।

    शुक्रवार को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

    गिरफ्तार आरोपियों से पश्चिम बंगाल में पूछताछ की जा रही है, कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें पटना लाया जाएगा। कुछ और आरोपियों के ठिकानों की जानकारी मिली है, वहां छापेमारी की जा रही है। इस घटना में सबसे पहले तौसीफ रजा उर्फ बादशाह का नाम सामने आया था।

    उल्लेखनीय है कि पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में गुरुवार को हुई हत्या के बाद कुख्यात चंदन मिश्रा का शव देर रात उसके गांव लाया गया। रात में ही जिला मुख्यालय में उसके अंतिम संस्कार की तैयारी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

    इसे लेकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध भी हुआ। इसके बाद परिजन शव को औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित पैतृक गांव सोनबरसा ले गए। शुक्रवार की सुबह उसका पार्थिव शरीर उसी क्षेत्र के ब्यास के डेरा गांव के पास गंगा नदी में विसर्जित कर दिया गया। इससे पहले उसके पिता मंटू मिश्रा ने चिता को मुखाग्नि दी, लेकिन शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें- 

    शेरू के शार्गिद ने बिहार के जेल से रची गैंगस्टर चंदन की हत्या की साजिश, ADG बोले- ये वर्चस्व की लड़ाई