Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: हिट एंड रन केस में 4935 परिवारों को मिला 100 करोड़ का मुआवजा, मुंगेर में सबसे ज्यादा हुआ भुगतान

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 03:08 PM (IST)

    बिहार में हिट एंड रन सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों और आश्रितों को मुआवजा दिया गया है। अब तक 4935 पीड़ितों और आश्रितों को लगभग 100 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। मृतक के आश्रित को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता है। यह मुआवजा जेनरल इंश्योरेंस काउंसिल (जीआइसी) मुंबई द्वारा दिया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में हिट एंड रन सड़क दुर्घटना में अब तक 4,935 पीड़ितों व आश्रितों को मुआवजा दिया गया है।

    इसके तहत जेनरल इंश्योरेंस काउंसिल (जीआइसी), मुंबई ने बिहार राज्य के अश्रितों के खाते में लगभग 100 करोड़ रुपये का मुआवजा राशि का भुगतान किया गया है।

    हिट एंड रन सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 2 लाख रुपये एवं गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाता है।

    हिट एंड रन सड़क दुर्घटना मुआवजा प्राप्त करने में कई जिलों ने 80 प्रतिशत से अधिक भुगतान दर हासिल की है। इसमें मुंगेर 89 प्रतिशत भुगतान दर के साथ सबसे आगे है।

    इसके बाद जहानाबाद और अरवल में 86-86 प्रतिशत, मोतिहारी में 82 प्रतिशत और रोहतास में 81 प्रतिशत भुगतान दर है।

    इन जिलों में सबसे जल्दी हुआ भुगतान

    वहीं गया, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, सहरसा, जमुई, कैमूर, सुपौल, नवादा, कटिहार में भी 70 प्रतिशत से अधिक भुगतान दर प्राप्त किया है।

    परिवहन विभाग के अनुसार, सड़क दुर्घटना पीड़ितों को समय पर न्याय और सहायता मिले इसके लिए जिलाें और जीआइसी, मुंबई से समन्वय कर लगातार मुख्यालय स्तर से निगरानी की जा रही है।

    राज्य सरकार की कोशिश है कि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को त्वरित न्याय और सहायता मिले।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल निर्माण को लेकर खुशखबरी, मुख्य सचिव ने दिया नया अपडेट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें