Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के छात्रों के लिए खुशखबरी, मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटों में हुई वृद्धि

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:01 AM (IST)

    राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने बिहार के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 430 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की हैं। आईजीआईएमएस को 30 अतिरिक्त सीटें मिली हैं। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और मधुबनी मेडिकल कॉलेज में भी सीटें बढ़ी हैं। इसके अतिरिक्त खगड़िया और गयाजी में दो नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिली है जिनमें प्रत्येक में 100 सीटें होंगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने राज्य के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कुल 430 अतिरिक्त सीटों की वृद्धि की है। अतिरिक्त सीटों के बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से राज्य को अतिरिक्त सीट आवंटन की जानकारी दी गई है। सरकारी क्षेत्र में आईजीआईएमएस को छोड़कर किसी भी अन्य मेडिकल कॉलेज में सीटें नहीं बढ़ाई गई है।

    आईजीआईएमएस को एमबीबीएस की 30 अतिरिक्त सीटें मिली हैंं। नये सत्र से इस संस्थान में अब 150 एमबीबीएस सीटों पर नामांकन होगा। निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 50 अतिरिक्त सीटें आवंटित हुई है। यहां एमबीबीएस की सीटों की कुल संख्या 150 हो गई हैं।

    इसी प्रकार मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधुबनी को 100 अतिरिक्त सीटें आवंटित की गई हैं। हिमालय मेडिकल कॉलेज को 50 अतिरिक्त सीटें मिली हैं। इसके अलावा एनएमसी ने बिहार को दो नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की मंजूरी दी है।

    इसमें श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज एंड शहीद प्रभुनारायण मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, परमानंदपुर, खगड़िया में एमबीबीएस की 100 सीटें, जबकि महाबोधि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, महाबोधिनगर, गोपालपुर शेरघाटी, गयाजी में एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन की अनुमति मिली है।

    शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सरकारी अस्पतालों में एमबीबीएस की कुल 1420 सीटों व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 1750 सीटों पर नामांकन होगा।