Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue: बिहार में डेंगू के 314 नए मरीज मिले, अबतक 317 अस्पताल में हुए भर्ती; मरीजों की संख्या बढ़कर 6735

    By Sunil RajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 09:40 PM (IST)

    सितंबर महीना तो खत्म हो गया लेकिन राज्य में डेंगू का प्रकोप कम होता नहीं दिखता। रविवार को राज्य में एक बार फिर डेंगू के 314 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस साल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 6735 हो गई। केवल सितंबर में 6460 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना में सबसे अधिक 125 डेंगू के मरीज मिले।

    Hero Image
    Dengue: बिहार में डेंगू के 314 नए मरीज मिले, अबतक 317 अस्पताल में हुए भर्ती; मरीजों की संख्या बढ़कर 6735

    राज्य ब्यूरो, पटना। सितंबर महीना तो खत्म हो गया, लेकिन राज्य में डेंगू का प्रकोप कम होता नहीं दिखता। रविवार को राज्य में एक बार फिर डेंगू के 314 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही इस साल डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 6735 हो गई। केवल सितंबर में 6460 मरीज मिले हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना में सबसे अधिक 125 डेंगू के मरीज मिले। भागलपुर व मुंगेर में 29-29, सारण में 16, वैशाली में 12, जबकि बांका में नौ मरीज मिले हैं। राज्य के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अभी 317 मरीजों का  उपचार चल रहा है। इसमें से 139 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

    इन अस्‍तपतालाें में भी भर्ती हुए मरीज

    अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एम्स पटना में 25, आईजीआईएमएस पटना में 13, पीएमसीएच पटना में 28, एनएमसीएच पटना में आठ, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में 28, डीएमसीएच दरभंगा में पांच, एएनएमसीएच गया में 16, जीएमसी पूर्णिया में सात, जीएमसी बेतिया में चार, मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में पांच, विम्स पावापुरी में 39 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

    स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। जरूरत के अनुसार डेंगू की जांच के लिए अस्पतालों को जांच किट उपलब्ध करा दिए गए हैं।

    सभी अस्पतालों को कहा गया है कि वे जरूरत के अनुसार बेड आरक्षित रखें ताकि मरीजों को भर्ती होने के बाद इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

    यह भी पढ़ें- लालू और नीतीश की बढ़ रहीं मुलाकातें, क्या तेज होते इस सिलसिले में छिपी है चुनावी शतरंज की 'चाल'?

    यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी को राज्यपाल या राज्यसभा का ऑफर! अमित शाह से मुलाकात के बाद बताया क्या रहेगी चुनावी 'चाल'