Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Dengue Update: 24 घंटे में मिले डेंगू के 416 नए मरीज, आंकड़ा 6400 के पार; पटना सबसे ज्‍यादा प्रभावित

    By Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 08:39 PM (IST)

    Dengue Attack In Bihar राज्य में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 416 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही डेंगू से कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 6421 हो गई है। राज्य में सर्वाधिक 177 मरीज पटना में मिले हैं। इसके अलावा मुंगेर में 37 सारण में 28 भागलपुर में 27 और बेगूसराय जिले में 17 नए डेंगू मरीज पाए गए हैं।

    Hero Image
    Bihar Dengue Update: 24 घंटे में मिले डेंगू के 416 नए मरीज, आंकड़ा 6400 के पार; पटना सबसे ज्‍यादा प्रभावित

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू के 416 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही डेंगू से कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 6421 हो गई है।

    इनमें सिर्फ सितंबर में 6146 मरीज मिले हैं। राज्य में सर्वाधिक 177 मरीज पटना में मिले हैं। इसके अलावा मुंगेर में 37, सारण में 28, भागलपुर में 27 और बेगूसराय जिले में 17 नए डेंगू मरीज पाए गए हैं।

    डेंगू से पीड़ित होने वाले 295 मरीजों का इलाज राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में किया जा रहा है। इनमें भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में सर्वाधिक 127 मरीज भर्ती हैं।

    इसके अलावा विम्स पावापुरी में 39, पीएमसीएच में 28, पटना एम्स में 25, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 17, गया के एएनएमसीएच में 16, आईजीआईएमएस में 13, एनएमसीएच में आठ, मधेपुरा के जेएनकेटीएमसीएच में आठ, बेतिया के जीएमसी में छह, पूर्णिया के जीएमसी में पांच और दरभंगा के डीएमसीएच में तीन डेंगू पीडि़तों का इलाज चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंगू वार्ड में शनिवार को 19 मरीज भर्ती थे। मरीजों की बढ़ती संख्या संख्या को देखते हुए डेंगू वार्ड में बेड की संख्या 30 से बढ़ा कर 50 कर दी गई है।

    नोडल पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि औषधि विभाग के डेंगू वार्ड में आठ पुरुष और पांच महिला मरीज भर्ती हैं। पुरुष वार्ड में बेड बढ़ कर 25 और महिला वार्ड में 15 हो गया है। शिशु रोग विभाग में दस बेड है।

    वहां डेंगू के छह बच्चा मरीज भर्ती हैं। अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि डेंगू की जांच, इलाज, बेड, प्लेटलेट्स, दवाइयां किसी चीज की अस्पताल में कमी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- नेपाल में भारतीय रुपये रखने का नया नियम जान लें; आदेश नहीं मानने पर बढ़ेगी मुश्किल, सीमा पर जरूरी है ये काम

    यह भी पढ़ें- जीभ काटने की बात.. से तेजस्वी यादव खफा, 'ठाकुर विवाद' में आनंद मोहन के बेटे पर एक्शन की लिख रहे पटकथा!