Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: गोपालगंज सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, मुख्यालय ने 50-50 लाख रुपये के मुआवजे का किया एलान

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 10:57 PM (IST)

    Bihar News लोकसभा चुनाव की डयूटी में गोपालगंज से सुपौल जा रहे पुलिस वाहन में कंटेनर की टक्कर से तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मुख्यालय ने संबंधित पुलिस कर्मियों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। मृतकों के आश्रितों को तीन अलग-अलग मद से 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

    Hero Image
    सड़क हादसे में मृत पुलिस कर्मियों को 50-50 लाख का मुआवजा जल्द।

    राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी डयूटी में गोपालगंज से सुपौल जा रहे पुलिस वाहन में कंटेनर की टक्कर से तीन पुलिसकर्मियों की मौत होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने संबंधित पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा जल्द देने का एलान किया है। मृतकों के आश्रितों को तीन अलग-अलग मद से 50 लाख दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस मुख्यालय के अनुसार, दुर्घटना में लगभग एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज पास के ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

    तीन मृतकों में बगहा लौकरिया के पवन महतो और अरवल के दिग्विजय कुमार के अलावा बनमनखी के अशोक कुमार उरांव शामिल हैं। संबंधित कंटेनर को जब्त करते हुए गोपालगंज पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    अलग-अलग मद से दिए जाएंगे 50 लाख रुपये 

    पुलिस मुख्यालय के अनुसार, मृत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को अलग-अलग मद से 50 लाख दिए जाएंगे। बिहार परोपकारी कोष से 25-25 लाख रुपये, सक्रिय कर्तव्य के दौरान मृत्यु होने पर वित्त विभाग के संकल्प के अनुसार, डीआइजी सारण क्षेत्र की ओर से 10-10 लाख रुपये वहीं, चुनाव कार्य के दौरान चुनाव आयोग के द्वारा मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को दी जाने वाली 15 लाख रुपये की अनुदान राशि शामिल है।

    नौकरी और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी

    मुख्यालय ने कहा है कि नियमानुसार इनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। एसबीआइ पुलिस सैलरी पैकेज के आधार पर नियमानुसार खाता बीमा की राशि के शीघ्रातिशीघ्र भुगतान हेतु कार्रवाई की जा रही है।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

    गोपालगंज के एनएच-27 पर कंटेनर और सुरक्षा बलों की बस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुखद है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।

    उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो, घायल लोगों का इलाज बड़े अस्पताल में सुनिश्चित किया जाए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार में फिर छिड़ी मंडल-कमंडल पर सियासी जंग, RJD बोली- हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना...

    Bihar Politics: तेजस्वी यादव बिहार में खड़ा करेंगे बड़ा आंदोलन? पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा एलान