Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, भारत छोड़ने का मिला नोटिस

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:07 PM (IST)

    पटना में रह रहे 27 पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं। उन्हें तय समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। यदि वे नहीं मानते हैं तो उन्हें घुसपैठिया मानकर गिरफ्तार किया जा सकता है। इन पाकिस्तानी नागरिकों को एक्सटेंशन वीजा पर पटना में रह रहे थे। ये तीन से सात दिनों के वीजा पर पटना आए थे।

    Hero Image
    पटना में 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा कैंसिल, भारत छोड़ने का मिला नोटिस

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिले में ठहरे 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद कर दिया गया है। इन्हें जिले की विदेश शाखा से तय समय सीमा के अंदर अपने मुल्क वापस जाने को कहा गया है। इसके बाद भी यदि वे यहां रुकते हैं तो उन्हें घुसपैठिया मान गिरफ्तार किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट का आदेश मिलने पर उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो पटना जिला पुलिस की विदेश शाखा ने पाकिस्तान मूल के 27 लोगों का अद्यतन पता स्थानीय थानों को बताया है। सभी पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर हैं। इनमें सबसे अधिक सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ मोहल्ले में रिश्तेदारों के घरों पर हैं।

    विभिन्न कारणों से बढ़वाई थी वीजा की अवधि

    बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक हुई थी। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद करने का निर्णय लिया गया। साथ ही भारत छोड़ने के लिए उन्हें 72 घंटे की मोहलत दी गई थी।

    सूत्रों की मानें तो 27 पाकिस्तानी नागरिक एक्सटेंशन वीजा पर पटना में रह रहे थे। ये तीन से सात दिनों के वीजा पर पटना आए थे। किसी ने रिश्तेदार की शादी तो किसी ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर वीजा की अवधि बढ़वाई थी।

    वापसी टिकट के साथ देना होगा गवाहों के नाम

    सूत्र बताते हैं कि इन 27 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए स्थानीय थाने के माध्यम से नोटिस निर्गत करा दी गई है। वे किस माध्यम से भारत से वापस होंगे, इसकी भी विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

    यदि उन्हें फ्लाइट से वापस जाना है तो वे टिकट और बोर्डिंग पास की अभिप्रमाणित छायाप्रति स्थानीय थाने को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही दो लोगों की गवाही भी अनिवार्य है।

    वहीं, ट्रेन से सीमा पार करने वाले लोगों को भी टिकट उपलब्ध कराना होगा। इधर, विशेष शाखा की टीम भी पटना में ठहरे पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी कुंडली खंगाल रही है। वे कहां-कहां गए थे, किस जगह पर तस्वीरें ली, किनके साथ रह रहे थे? आदि का ब्योरा निकाल रही है।

    ये भी पढ़ें- अटारी से जाता है पाकिस्तान को खाना... कब हुई थी इसकी शुरुआत, बंद होने से पाक को कितना होगा नुकसान?

    ये भी पढ़ें- 'शुक्रिया पाकिस्तान' कहने वाले मुस्लिम युवक का बिहार से कनेक्शन; पूरा नेटवर्क खंगाल रही पुलिस