Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: जलेबी खरीदने बाजार गई 17 साल की किशोरी का अपहरण, पिता ने दर्ज कराई FIR

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:43 PM (IST)

    मसौढ़ी में 15 अगस्त को एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण हो गया। वह अपनी छोटी बहन के साथ जलेबी खरीदने गई थी। किशोरी के पिता ने विकास कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें आरोप है कि उसने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अगवा कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जलेबी खरीदने बाजार गई 17 वर्षीया किशोरी का अपहरण। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मसौढ़ी।  बीते 15 अगस्त को अपनी छोटी बहन के साथ थाना के अनुमंडल चौराहा के पास से जलेबी खरीदने गई थाना क्षेत्र की 17 वर्षीया एक किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण करने का एक मामला प्रकाश में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में किशोरी के पिता ने दरभंगा जिला के सोनकी थाना के खोजकीपुर ग्रामवासी सीताराम मंडल के पुत्र विकास कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी बीते 15 अगस्त की शाम अपनी छोटी बहन के साथ अनुमंडल चौराहा के पास से जलेबी खरीदने गई थी।

    वह जलेबी खरीद अपनी छोटी बहन को दे दी और उसे घर जाने को कही। आरोप है कि इसीबीच एक बाइक से एक युवक वहां पहुंचा और अपनी बाइक पर उसे बैठा नदवां बाजार की ओर ले भागा।

    इधर घर पहुंच किशोरी की बहन ने अपने पिता को सारी बात बताई। बाद में स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आरोपित विकास कुमार बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया है।

    उन्होंने पुलिस से कानूनी कारवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई थी।

    यह भी पढ़ें- 

    पटना में दिनदहाड़े वेयर हाउस कर्मी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत