Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में दिनदहाड़े वेयर हाउस कर्मी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:15 PM (IST)

    पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में अपराधियों ने वेयरहाउस कर्मी राज कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी। वह बाईपास सरिस्ताबाद इलाके में मारा गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है। वेयरहाउस के मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। राज कृष्णा हाल ही में नौकरी पर लगा था और अपने परिवार के साथ रहता था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बाईपास सरिस्ताबाद इलाके में रविवार की सुबह अपराधियों ने 18 वर्षीय वेयर हाउस कर्मी राज कृष्णा की गोली मारकर हत्या कर दी।

    उसे सीने में एक गोली मारी गई थी। मूल रूप से सारण के सोनपुर के शाहपुर दियारा निवासी राज कृष्णा अपने परिवार के साथ अनीसाबाद उड़ान टोला में किराए के मकान में रहता था। 10 दिन पहले ही सरिस्ताबाद बाईपास स्थित ब्लिंक कामर्स के वेयर हाउस में नौकरी शुरू की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार कूड़ेदान से बरामद कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। वेयर हाउस के मैनेजर को साक्ष्य मिटाने के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

    एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। हत्या के कारणों और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

    राज कृष्णा पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके पिता विजय कुमार यादव की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी है, जो बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात राज कृष्णा वेयर हाउस में नाइट ड्यूटी पर था।

    मौके पर लगी भीड़

    इस दौरान साथ काम करने वाला एक कर्मी उसे बहाने से वेयर हाउस के पास राज नारायण निवास स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया था। वहां आपसी विवाद के बाद रविवार की सुबह राज कृष्णा के सीने में गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनकर अन्य किरायेदार मौके पर पहुंचे।

    घायल को निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। पीएमसीएच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

    इधर पुलिस राज से पूर्व में विवाद के बारे में पता कर रही है। इसी बीच पता चला कि काम के दौरान राज की मैनेजर से भी कहासुनी हुई थी।