Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में आधी रात सादे लिबास में सड़क पर उतरे ASP, कुछ को मिली शाबाशी तो 16 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:09 PM (IST)

    पटना में सदर एएसपी ने रात में गश्ती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले 16 पुलिसकर्मियों का वेतन काटा गया जबकि सतर्कता दिखाने वाले 16 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। एएसपी ने सादे कपड़ों में कई थाना क्षेत्रों का दौरा किया लेकिन उन्हें कहीं भी रोका नहीं गया। रेंज आईजी ने भी ड्यूटी में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    लापरवाही बरतने पर 16 पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। शहरी क्षेत्र में रात में गश्ती और चेकिंग का जायजा लेने के लिए पहचान छिपाकर निकले सदर एएसपी पांच थाना क्षेत्र में घूमते रहे, लेकिन किसी पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका-टोका नहीं।

    चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों गश्ती के साथ वाहनों की जांच व रोक-टोक करना था। गश्ती चेकिंग में लापरवाही बरतने वाले 16 पुलिसकर्मियों को एक दिन का वेतन रोक दिया गया।

    वहीं, जिन स्थानों पर उन्हें रोका गया और उनकी तलाशी ली गई वैसे 16 पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने पर पुरस्कृत भी किया गया।

    सादे लिबास में निकले एएसपी

    एएसपी पटना नगर-1 सादे लिबास में निजी वाहन से पहचान छिपाकर दर्जन भर थाना क्षेत्रों में गश्ती का जायजा लेने निकले थे।

    इस क्रम में फुलवारीशरीफ के खोजा इमली, गर्दनीबाग के अनिसाबाद, चितकोहरा, हवाईअड्डा, कोतवाली थाना क्षेत्र के आयकर गोलंबर और एसके पुरी के मोहिनी मोड़ पर बने चेक पोस्ट से होते हुए आगे बढ़े, लेकिन किसी पुलिसकर्मी द्वारा रोक-टोक नहीं किया गया। न ही वाहन की जांच की गई, जबकि इनकी प्रतिनियुक्ति अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पूर्व एएसपी 30 जुलाई की रात रात्रि गश्ती चेकिंग का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान गांधी मैदान के जेपी गोलंबर, पीरबहोर के कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स मोड़, कदमकुआं के दिनकर गोलंबर, कोतवाली क्षेत्र के बुद्धा पार्क औ सचिवालय क्षेत्र के आर ब्लॉक आरओबी स्थित गश्ती पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी।

    सात एएसआई का एक दिन का वेतन रोक दिया गया था। बीते 19 जुलाई को गश्ती के दौरान लापरवाही बरतने पर शास्त्रीनगर थाने के पांच पुलिसकर्मी और गांधी मैदान, सचिवालय व गर्दनीबाग थाने के तीन पुलिसकर्मियों भी निलंबित कर दिया गया है।

    लापरवाही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई

    कुछ दिन पूर्व रेंज आईजी जितेंद्र राणा भी देर रात शहर में गश्ती व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने निकले थे। वह 15 से अधिक थाना क्षेत्र में सादे लिबास में घूमे। गश्ती गाड़ियों पर सवार पुलिसकर्मियों का रिस्पांस टाइम भी देखे।

    रेंज आईजी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि सिटी एसपी के साथ पांच से छह डीएसपी या एसडीपीओ क्षेत्र में गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा करेंगे।