Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर भारी बारिश का कहर, 14 उड़ानें हुई प्रभावित
पटना एयरपोर्ट पर भारी बारिश के कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। सोमवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण 14 उड़ानें विलंबित हुईं। रनवे पर जलजमाव और दृश्यता कम होने से पायलटों को लैंडिंग में परेशानी हुई जिससे यात्री परेशान रहे। यात्रियों को उड़ान की स्थिति जांचने के बाद ही एयरपोर्ट आने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। भारी बारिश ने पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई सेवाओं को प्रभावित किया।
सोमवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण 14 उड़ानें विलंबित हुईं। सबसे अधिक देरी स्पाइस जेट की दिल्ली-पटना उड़ान (एसी2473) की रही, जो सवा तीन घंटे लेट हुई। सुबह नौ से दोपहर 11 बजे तक तेज वर्षा के कारण रनवे पर दृश्यता कम हो गई, जिससे कई विमानों को तीन से चार चक्कर लगाने पड़े।
रनवे के आसपास जलजमाव ने स्थिति को और जटिल किया। पटना हवाई अड्डे से दिल्ली, चेन्नई, गाजियाबाद और हैदराबाद जाने वाली उड़ानें भी वर्षा के कारण विलंबित हुईं।
टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की भारी भीड़
एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे की निगरानी बढ़ाई, लेकिन हवाई यातायात सेवा बाधित होने से उड़ानें देरी से चलीं। टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की भारी भीड़ रही। जलजमाव की सूचना पर नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर दल-बल के साथ एयरपोर्ट पहुंचे।
उन्होंने अतिरिक्त पंपिंग सेट लगाकर परिसर से जलनिकासी का जायजा लिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। रनवे पर जलजमाव और कम दृश्यता के कारण पायलटों को लैंडिंग में कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिससे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और उनकी असुविधा बढ़ी।
पटना हवाई अड्डे के छोटे रनवे और अपर्याप्त इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम ने समस्या को और जटिल किया। हवाई अड्डा प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे उड़ान की स्थिति की जांच करने के बाद ही हवाई अड्डे पहुंचें।
विलंबित उड़ानें (पटना आने वाली)
- एसजी717 अहमदाबाद-पटना: 15 मिनट
- 6ई2769 दिल्ली-पटना: 32 मिनट
- एआई2633 दिल्ली-पटना: 45 मिनट
- 6ई6719 हैदराबाद-पटना: 28 मिनट
- 6ई6277 बेंगलुरू-पटना: 17 मिनट
- 6ई6451 बेंगलुरू-पटना: 1 घंटा
- एसी2473 दिल्ली-पटना: 3 घंटे 15 मिनट
विलंबित उड़ानें (पटना से जाने वाली)
- एआई2634 पटना-दिल्ली: 1 घंटा 16 मिनट
- 6ई432 पटना-हैदराबाद: 47 मिनट
- 6ई597 पटना-चेन्नई: 2 घंटे 35 मिनट
- 6ई2134 पटना-दिल्ली: 2 घंटे 30 मिनट
- 6ई2074 पटना-दिल्ली: 11 मिनट
- 6ई2553 पटना-चेन्नई: 2 घंटे 20 मिनट
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।