Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Trains Status: मूसलाधार वर्षा से पटना जंक्शन पर रेल सेवाएं प्रभावित, 5 ट्रेनें कैंसिल; 18 लेट

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:34 PM (IST)

    पटना में भारी बारिश से पटना जंक्शन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। जलभराव के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कई घंटों देरी से चलीं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर सावन की सोमवारी होने के कारण स्टेशन पर भीड़ अधिक थी। रेलवे अधिकारी जल निकासी के लिए प्रयासरत हैं।

    Hero Image
    मूसलाधार वर्षा से पटना जंक्शन पर रेल सेवाएं प्रभावित, पांच ट्रेनें रद, 18 विलंबित

    जागरण संवाददाता, पटना। मूसलाधार वर्षा ने पटना जंक्शन पर रेल सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया। भारी जलजमाव और सिग्नल सिस्टम की खराबी के कारण स्वचालित सिस्टम फेल हो गया, जिससे ट्रेनों को कागजी निर्देश पर चलाना पड़ा। पटना जंक्शन पर सुबह छह बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ट्रैक पर पानी जमा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंक्शन पर प्लेटफॉर्म एक और 10 पर जलजमाव के चलते पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जिनमें 53213 पटना-गया पैसेंजर, 05554 गया-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 03655 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, 03668 गया-पटना पैसेंजर, और 03320 आरा-पटना पैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा, 18 ट्रेनें 45 मिनट से तीन घंटे तक विलंबित रहीं।

    पांच ट्रेनों को राजेन्द्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी राजेन्द्रनगर पर समाप्त हुई, जबकि 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी वहां से रवाना हुई। 15713 कटिहार-पटना, 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी, और 03215 पटना-थावे मेला स्पेशल पाटलिपुत्र जंक्शन से चलीं।

    सावन की तीसरी सोमवारी के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ रही, और ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हुए। विलंबित ट्रेनों में पूर्वा (40 मिनट), उधना-जयनगर (3 घंटे), दुर्ग-पटना (2 घंटे), हटिया-पटना (2.5 घंटे), और कोलकाता-गाजीपुर (3 घंटे) शामिल हैं।

    वहीं, 22564 अंत्योदय एक्सप्रेस को सचिवालय हाल्ट पर डाउन मेन लाइन पर एक घंटे तक रोका गया, जबकि 15667 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस फुलवारी शरीफ स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा, 02394 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर स्पेशल ट्रेन नेउरा और दानापुर के बीच फंसी रही।

    भभुआ-पटना इंटरसिटी को तारेगना में करीब एक घंटे और पुनपुन में एक घंटे से अधिक समय तक रोकना पड़ा। पलामू एक्सप्रेस भी पुनपुन में रुकी रही। पटना जंक्शन पर जलभराव के कारण पटना जंक्शन, पटना सिटी, राजेंद्र नगर, गुलजारबाग और दानापुर स्टेशनों पर कई ट्रेनों को रोकना पड़ा।

    रेलवे अधिकारियों ने जलभराव के कारण रेलवे ट्रैक पर आए व्यवधान को दूर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया है। इंटरनेट मीडिया पर ट्रेनों के विलंब को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को लेकर दानापुर डीआरएम ने एक्स के माध्यम से यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए बताया कि जल निकासी के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं।

    उन्होंने यात्रियों से धैर्य और सहयोग की अपील की। ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर रोके जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, खासकर उन लोगों को जो आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा कर रहे थे।

    पटना जंक्शन के बाहर भी जलजमाव से परेशान रहे यात्री

    पटना जंक्शन परिसर में वर्षा का पानी जमा रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जंक्शन के मुख्य द्वारा से लेकर सभी प्रवेश व निकास द्वार पर पानी घुटनों तक भरा रहा। पार्किंग क्षेत्र में भी जल भराव से जंक्शन आने वाले लोग परेशान रहे।

    जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शेड के टूटे होने के वर्षा का पानी प्लेटफॉर्म पर गिर रहा था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। स्टेशन निदेशक अरूण कुमार ने बताया कि जंक्शन परिसर से जल निकासी में रेल कर्मचारी सुबह से लगे थे। अधिक वर्षा होने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई।