Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Crime: शादी में गई 13 साल की नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, POCSO Act के तहत दो पर FIR दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Wed, 31 May 2023 12:05 AM (IST)

    Crime News नाबालिग किशोरी अपनी मां के साथ एक विवाह समारोह में मंदिर में गई थी। इसी बीच गांव के ही दो युवकों रोहित कुमार व सौरभ कुमार ने उसे जबरदस्ती मुंह बंदकर बाइक पर बैठा लिया और पटना की ओर ले भागे।

    Hero Image
    Patna: धनरुआ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म।

    संवाद सूत्र, धनरुआ (पटना): राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां धनरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 साल की नाबालिग को बाइक से पटना-गया मुख्य सड़क के एक निर्माणाधीन पुल के नीचे ले जाकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में उसे सड़क किनारे फेंककर भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIR दर्ज

    मामले में नाबालिग पीड़िता ने गांव के ही दो युवकों पर FIR दर्ज कराई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी की गई है।

    बुधवार को पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज करा उसे मेडिकल के लिए भेजा जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों के घर पर दबिश दी गई, लेकिन वो नहीं मिले।

    नाबालिग को मंदिर से उठाकर ले गए 

    रविवार शाम नाबालिग किशोरी अपनी मां के साथ एक विवाह समारोह में मंदिर में गई थी। किशोरी मंदिर परिसर के चापाकल पर पानी पीने गई। इसी बीच गांव के ही दो युवकों रोहित कुमार व सौरभ कुमार ने उसे जबरदस्ती मुंह बंदकर बाइक पर बैठा लिया और पटना की ओर ले भागे।

    इधर, बेटी को नहीं देख उसकी मां खोजबीन करने लगी, तभी प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी मिली कि दो युवक एक किशोरी को बाइक से लेकर भागे हैं। करीब दो घंटे बाद रात आठ बजे के करीब अंधेरे में दोनों बाइक सवार युवक उसे गांव के पास सड़क किनारे फेंक गए। पीड़िता नौवीं की छात्रा है। दोनों आरोपियों में एक सौरभ कुमार विवाहित है।