Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: बिहार के कॉलेजों में जल्द होगी 115 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति! सभी कुलपतियों तक पहुंचा नया आदेश

    Updated: Sat, 21 Jun 2025 08:48 AM (IST)

    Bihar News पटना के राज्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा चयनित 115 प्राचार्यों की नियुक्ति जल्द होगी। राजभवन सचिवालय ने सभी कुलपतियों को नियुक्ति करने का आदेश दिया है। पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका वापस होने के बाद यह निर्णय लिया गया है जिससे नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालयों में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित एवं अनुशंसित 115 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति और पदस्थापन जल्द होगा।

    इससे संबंधित आदेश राजभवन सचिवालय ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों (बिहार कृषि विवि, आर्यभट्ट ज्ञान विवि एवं नालंदा खुला विवि को छोड़ कर) के कुलपतियों को दिया है।

    कुलपतियों को भेजे गए पत्र में क्या कहा गया?

    राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू के हस्ताक्षर से कुलपतियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय में डॉ. सुहेली उर्फ सुहेली मेहता द्वारा दायर रिट याचिका (8530-2025) 19 जून को वापस ले लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके मद्देनजर संबंधित विश्वविद्यालयों के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में अनुशंसित प्रधानाचार्यों की नियुक्ति व पदस्थापन अविलंब करने को कहा गया है।

    इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कुलपतियों से कहा गया है। इससे 115 अनुशंसित प्रधानाचार्यों की नियुक्ति व उनके पदस्थापन का रास्ता साफ हो गया है।