Bihar: शराब जांच में लापरवाही; 11 चेकपोस्ट प्रभारियों पर गिरी गाज, इन जिलों में जब्ती बढ़ाने के निर्देश
मद्य निषेध विभाग ने शराब जांच में लापरवाही पर 11 चेकपोस्ट प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने जिलों को छापेमारी बढ़ाने का निर्देश दिया। कुछ जिलों में शराब की जब्ती में कमी पाई गई जिन्हें जब्ती बढ़ाने को कहा गया। सीतामढ़ी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया।

राज्य ब्यूरो,पटना। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने शराब की जांच में लापरवाही बरतने वाले 11 चेकपोस्ट प्रभारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। इनमें औरंगाबाद जिला का एरका कुटुम्बा, टंडवा बिहारी एवं मुनगा मोड़, पूर्वी चंपारण का घोड़ासहन, मधुबनी का जटही हरलाखी, वितौना जयनगर एवं नेउ, जमुई का चकाई, बक्सर का जबही और सिवान का गुठनी एवं धरनी छापर चेकपोस्ट शामिल है। इन सभी को मद्यनिषेध अधीक्षक के मंतव्य के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी जिलों को शराब के विरुद्ध छापेमारी एवं गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। जिलों में ब्रेथ एनालाइजर की संख्या की भी समीक्षा की गई और खराब ब्रेथ एनालाजइन को तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया गया। ड्रोन की सहायता से भी छापेमारी बढ़ाने को कहा गया। अवैध शराब के काराबोर से जुड़े आदतन अपराधियों पर सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश भी जिलों के मद्यनिषेध पदाधिकारियों को दिया गया।
समीक्षा के दौरान भभुआ, दरभंगा, रोहतास, जहानाबाद, सीतामढ़ी, सुपौल, अरवल, शेखपुरा और गयाजी में विगत सप्ताह की तुलना में विदेशी शराब की जब्ती कम पाई गई। इन जिलों को जब्ती बढ़ाने को कहा गया। बक्सर, किशनगंज, नवादा, नालंदा, सारण, सीतामढ़ी, बांका, दरभंगा, गोपालगंज में विगत वर्ष की तुलना में दर्ज अभियोग और जब्ती कम पाने पर कार्रवाई में तेजी लाने को कहा गया।
सीतामढ़ी जिले को विशेष सतर्कता बतरने के निर्देश दिए गए। पटना, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सारण, सीतामढ़ी और सुपौल में 15 दिनों के भीतर विनष्ट करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में राज्य के छह ग्रुप सेंटरों में प्रशिक्षण, फिटनेस आदि की भी समीक्षा की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।