Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नीतीश-राबड़ी समेत सभी 11 उम्मीदवार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित, जानें किस पार्टी से कौन हुआ चयनित

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 07:39 PM (IST)

    Bihar MLC Election बिहार विधान परिषद के चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद सभी 11 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा कर दी गई। चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत सभी 11 निर्विरोध विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया। राबड़ी देवी की ओर से अधिकृत भोला यादव ने उनका प्रमाण पत्र लिया।

    Hero Image
    सभी 11 उम्मीदवार विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधान परिषद के चुनाव में नाम वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त होने के बाद सभी 11 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई।

    चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर एवं विधानसभा के सचिव राज कुमार ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद विधानसभा कोटे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी 11 निर्विरोध विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर से अधिकृत भोला यादव ने उनका प्रमाण पत्र लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और माले से शशि यादव को विधान परिषद सदस्य चुने जाने का प्रमाण पत्र दिया गया।

    किस पार्टी से कौन हुआ चयनित

    भाजपा से मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं डॉ. लाल मोहन गुप्ता ने चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र ग्रहण किया। वहीं, जदयू के खालिद अनवर एवं हम की ओर से संतोष सुमन विजयी घोषित किए गए।

    उल्लेखनीय है कि विधान परिषद में पांच मई को सत्ता पक्ष के आठ और विपक्ष के तीन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

    प्रमाणपत्र देते समय ये नेता रहे मौजूद

    प्रमाण पत्र देने के समय उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा विधानसभा के निदेशक राजीव कुमार एवं असीम कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2024: खरमास ने शादियों पर लगाई रोक, अब कब बजेगी शहनाई; यहां देखें शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट

    Bihar Jamin Jamabandi : अधिकारियों की इस एक गलती से लॉक हुई जमाबंदी, भू-स्वामियों में मची हायतौबा