Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivah Muhurat 2024: खरमास ने शादियों पर लगाई रोक, अब कब बजेगी शहनाई; यहां देखें शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 05:59 PM (IST)

    Viviah Muhurat 2024 शादी विवाह का लग्न मुहूर्त समाप्त हो गया है। ज्योतिषाचार्यों की माने तो दांपत्य सुख के कारक शुक्र ग्रह अभी अस्त चल रहे हैं। इस काल अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं। लोगों के मन में सवाल है कि आने वाले दिनों में लोगों की शहनाई अब कब बजेगी? जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य।

    Hero Image
    खरमास के बाद अब कब बजेगी शहनाई, देखें शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, अरवल।  Vivah  Shubh Muhurat  A fter Kharmas । शादी-विवाह का लग्न मुहूर्त समाप्त हो गया है। लोगों के मन में सवाल है कि आने वाले दिनों में लोगों की शहनाई कब बजेगी। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो दांपत्य सुख के कारक शुक्र ग्रह अभी अस्त चल रहे हैं। शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण इस काल अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मान्यता?

    ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, 14 मार्च को सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस दिन से ही खरमास भी शुरू हो जाता है, जो आने वाले 30 दिनों तक चलेगा। खरमास में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं। मान्यता है कि खरमास में किए गए मांगलिक कार्य अशुभ फल देते हैं। खरमास 14 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को समाप्त होगा।

    कब-कब बजेगी शहनाई?

    खरमास समाप्त होने के बाद 18 अप्रैल से शादी-विवाह के कार्यक्रम दोबारा शुरू होंगे। अप्रैल माह में 18,19, 20, 21, 23, 24 व 25 को सात शुभ लग्न मुहूर्त हैं। इसके बाद दो माह के लिए फिर से शादियां नहीं होंगी। मई व जून माह में एक भी लग्न नहीं है। इसके बाद सात जुलाई से लग्न शुरू होगा, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। फिर 17 नवम्बर में लग्न शुरू होगा।

    क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य

    पंडित ब्रजेश्वर मिश्रा ने बताया कि पूरे साल के लग्न में सबसे अधिक मई और जून माह में शादियां होती हैं। बीते साल मई और जून मिलाकर कुल 31 लग्न मुहूर्त थे। इस बार दो माह लग्न से खाली है।

    18 अप्रैल 2024 से वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें

    माह वैवाहिक लग्न मुहूर्त की तारीखें
    अप्रैल 18 से 26 तक एवं 28 तारीख को
    जुलाई 9 से 17 तारीख तक
    नवबंर 17, 18, एवं 22 से 26 तक
    दिसबंर 2 से 5 तक एवं 9, 10, 11, 13, 15 को

    यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में कब-कब बजेगी शहनाई, यहां देखें शुभ विवाह मुहूर्त की पूरी लिस्ट

    'Tejashwi Yadav: 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे...' तेजस्वी की किस बात पर भड़क गए नित्यानंद राय