Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    10 सर्कुलर रोड: राबड़ी आवास में कई तहखाने; JDU ने जताई आशंका? गमले-टोंटी पर भी सवाल

    By Vyas ChandraEdited By: Vyas Chandra
    Updated: Sat, 27 Dec 2025 03:40 PM (IST)

    Bihar की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने पर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। जदयू ने आरोप लगाया है कि रात में गमले ले जाए गए और स ...और पढ़ें

    Hero Image

    10 सर्कुलर रोड से स्‍थ‍ित आवास। फाइल

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, पटना। 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने पर ठंड भी राजनीत‍ि गरमाई हुई है। जदयू ने आरोप लगा दिया है कि आवास खाली कराए जाने के बाद उसकी खोदाई सरकार कराए। 

    जदयू ने सख्‍त तेवर अपनाते हुए रात के अंधेरे में गमले ले जाने पर भी तंज कसा है। मीडिया को दि‍ए बयान में जदयू के मुख्‍य प्रवक्‍ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा है कि वे लोग शौचालय की टोंटी भी ले जा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी को सेंट्रल पूल के 10 नंबर सर्कुलर रोड की जगह 39 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है। 25 नवंबर को ही इसे खाली करने संबंधी नोटिस भेजी गई थी। 

    क‍िसकी अनुमत‍ि से ले जा रहे पौधे 

    25 दिसंबर की देर रात आवास से पिकअप पर गमले ले जाने की तस्‍वीरें सामने आई थीं।  बताया जा रहा है कि इन्‍हें हार्डिंग रोड की जगह तेजस्‍वी के आवास और कुछ सामान गोशाला में रखा जा रहा है। 

    अब जदयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने कहा है कि मकान खाली करने की प्रक्र‍िया का भी राजनीत‍िकरण किया जा रहा है। खाली करना नियमानुकूल है, लेकिन मकान के सरकारी साजोसामान में यदि कोई क्षत‍ि होती है तो यह अनैत‍िक है। 

    लालू प्रसाद के पास पटना में आवास की कमी नहीं 

    RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास संपत्‍त‍ियों की शृंखला है। आवास की कोई कमी नहीं है। ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा दिए गए गमले और पौधे कैसे ले जा रहे हैं। 

    उन्‍होंने सवाल उठाया है कि तेजस्‍वी यादव विदेश में हैं। लालू प्रसाद ऑपरेशन के बाद दिल्‍ली में हैं। यहां परिवार का कोई सदस्‍य नहीं है तो फिर क‍िसकी अनुमत‍ि से रात के अंधेरे में पौधे और गमले तक ले जाए गए हैं। 

    उन्‍होंने सरकार से मांग की है कि आवास खाली कराने के बाद उसकी खोदाई कराई जाए। उन्‍हें आशंका है‍ कि उस आवास में कई तहखाने हैं। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। 

    तंज कसते हुए जदयू प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि शौचालय की टोंटी तक वे लोग ले जा सकते हैं। उन्‍होंने इतना तक कह दिया कि चारा से पेट नहीं भरा तो पौधे चोरी कर रहे हैं।