गंगा नदी में बहने लगे 5 बच्चे, तीन को बचाया:दो बच्चों की तलाश में जुटी SDRF की टीम, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
गंगा नदी में लापता हुए बच्चों की पहचान बड़ी पटन देवी कॉलोनी के वकील महतो के बेटे शिवम कुमार (16) और रंजन कुमार के बेटे पवन कुमार (17) के रूप में हुई है। SDRF टीम लगातार गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। घटना के चार घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी गंगा नदी में लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्र घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान पांच बच्चे नदी की तेज धार में फंस गए। SSB के जवानों ने तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, दो बच्चे तेज धार में बह गए। SDRF की तीन टीमें लापता बच्चों की तलाश में जुटी हैं। सभी बच्चे बड़ी पटन देवी कॉलोनी के थे।
गंगा नदी में लापता हुए बच्चों की पहचान बड़ी पटन देवी कॉलोनी के वकील महतो के बेटे शिवम कुमार (16) और रंजन कुमार के बेटे पवन कुमार (17) के रूप में हुई है। SDRF टीम लगातार गंगा नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। घटना के चार घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी गंगा नदी में लापता हुए युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।
एसएसबी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गंगा में डूब रहे अमन कुमार, सिंहय कुमार और आदित्य कुमार को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। वहीं, शिवम कुमार और प्रिंस कुमार नदी की तेज धार में बह गए। घाट पर मौजूद एसएसबी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह जडेजा ने तीन लड़कों को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सकुशल उनकी जान बचा ली। दो लड़कों के अभी भी गंगा में लापता होने की बात कही। फिलहाल पुलिस, एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे शिवम कुमार और प्रिंस कुमार की तलाश में जुटी है। भद्र घाट पर हुए इस हादसे से घाट पर अफरा तफरी मच गई।
थाना प्रभारी ने बताया
आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की सुबह बड़ी पटन देवी कॉलोनी के पांच बच्चे गंगा स्नान के लिए भद्र घाट पर पहुंचे थे। सभी बच्चे गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बहने लगे। इस बीच तीन बच्चों को रेस्क्यू कर गंगा नदी के तेज बहाव के बीच से बचाकर बाहर निकाला गया, जबकि दो बच्चे गंगा की तेज बहाव के बीच बह गए। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।