Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया के 17 वार्डों में 2.17 करोड़ से होगा लिंक रोड और नालों का निर्माण, ये रही इलाकों की पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:02 PM (IST)

    बेतिया नगर निगम ने 17 वार्डों में 2.17 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को मंजूरी दी। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कार्यादेश वितरित करते हुए सड़क और नाला निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इन योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों के लिए बेहतर आवागमन और जल निकासी सुनिश्चित करना है। महापौर ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

    Hero Image
    निगम के 17 वार्डों में 2.17 करोड़ से लिंक रोड व नालों का होगा निर्माण

    जागरण संवाददाता, बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को नगर निगम के 17 वार्डों में कुल 2.17 करोड़ की लागत वाली योजनाओं कार्यादेश का वितरण किया। विभिन्न वार्डों में लिंक रोड व नालों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इन सभी योजनाओं को पूरा करने में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित वार्डों के उक्त मोहल्लों में सुविधाजनक आवागमन और सुगम जल निकासी में समस्या को लेकर नगर निगम बोर्ड ने संबंधित योजनाओं को पारित होने के आधार पर कार्यादेश बांटा गया है।

    महापौर ने बताया कि वार्ड नं.12 में इंडियन नर्सरी से असगर अली के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण,वार्ड 18 में हनुमान मंदिर से जितेन्द्र कुमार के घर तक पीसीसी सड़क नाला निर्माण तथा हनुमान मंदिर के पास पुलिया निर्माण एवं अजीम के घर से मुन्ना कुशवाहा के घर तक नाला निर्माण कराया जाना है।

    इसी तरह, स्व. राम प्रसाद मलिक के घर के पीछे से डब्लू मलिक के घर के पीछे तक नाला निर्माण, कुल तीन स्थानों पर पुल निर्माण की योजना के लिए कुल 1152000 की स्वीकृति दी गई है। वार्ड नं. 19 में सतालू अंसारी के घर से शौकत खान के घर तक नाला निर्माण होगा।

    वार्ड 16 में जॉली ग्रैंड होटल के पास (रविन्द्र पथ) में सलिल श्रीवास्तव के घर से पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड नंबर 15 में डॉ. रुस्तम के घर से खुर्शीद अबरार के घर तक एवं मो.फैयाज अहमद के घर से शहाबुद्दीन के घर तक पुलिया एवं पीसीसी सड़क निर्माण कराया जाना है।

    वहीं, वार्ड नंबर 12 में शंभू गुप्ता के घर से ओमप्रकाश सर्राफ़ के घर तक आरसीसी नाला एवं बब्लू सर्राफ के घर से ध्रुव गुप्ता के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड नंबर 10 स्व. केसर के घर से नजरे आलम के घर होते हुए मो शहाबुद्दीन के घर तक पीसीसी सड़क एवं मुस्ताक डीलर कि घर से मो. नुरैन के घर होते हुए मो. नज़र शाह के घर से सुनील कुमार के घर तक आरसीसी नाला और पीसीसी सड़क निर्माण कराया जाना है।

    महापौर ने बताया कि सभी योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।