Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी को मिला कौशल, पूर्णिमा और सलमान का साथ, 2 दर्जन नेताओं ने थामा लालू का लालटेन

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:32 PM (IST)

    नवादा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला और युवाओं से एकजुट होने का आह्वान किया। कौशल यादव पुर्णिमा यादव और सलमान रागिव जैसे प्रमुख नेताओं ने राजद की सदस्यता ली जिससे पार्टी को मजबूती मिली। तेजस्वी ने जय नवादा-विजय नवादा-नया नवादा का नारा दिया और बिहार में बदलाव लाने का संकल्प लिया।

    Hero Image
    तेजस्वी को मिला कौशल, पूर्णिमा और सलमान का साथ, 2 दर्जन नेताओं ने थामा लालू का लालटेन

    जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा शहर के आईटीआई मैदान में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है। आम जनता महंगाई, युवा, मजदूर बेरोजगारी और लोग बढ़ते हुए अपराध से परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में पहुंचे हजारों उत्साहित युवाओं को अपने सामने पाकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन लाना है तो सभी को एकजुट होना होगा।

    कौशल यादव, पूर्णिमा यादव समेत सलमान रागिव को तेजस्वी ने दिलाई राजद की सदस्यता

    समारोह में नवादा के पूर्व विधायक कौशल यादव, गोविंदपुर की पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव, नवादा के पूर्व एमएलसी सलमान रागिव ने राजद की सदस्यता ले ली। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इन तीनों नेताओं को राजद की सदस्यता वाली रसीद दी। इस दौरान पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष मगनी लाल मंडल, उदय नारायण चौधरी, शक्ति सिंह यादव समेत कई सीनियर नेता मंच पर मौजूद थे।

    इसी समारोह में जदयू के पूर्व संगठन से जुड़े रहे सैकड़ोंं नेता व कार्यकर्ता, कौशल यादव समर्थकों ने भी राजद ज्वाइन कर ली। करीब दो दर्जन बड़े नेताओं का नाम मंच से घोषित किया गया।

    इस आयोजन में राजद के प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा, जिलाध्यक्ष उदय यादव, अशोक महतो, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, विनय यादव, नारायण स्वामी मोहन, पिंकी भारती, प्रेमा चौधरी, अनवर भट्ट, पूनम चंद्रवंशी, संजय यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे। इससे पहले तेजस्वी यादव को मंच पर सोने का मुकूट, चांदी का लालटेन भेंट किया गया। फूलों की बड़ी माला पहनाई गई।

    बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी: मगनी लाल मंडल

    समारोह में राजद के प्रांतीय अध्यक्ष मगनी लाल मंडल ने राजद ज्वाइन करने पर नवादा जिले के कद्दावर नेता कौशल यादव, पुर्णिमा यादव, सलमान रागिव को अपनी शुभकामनाएं दी। कहा कि इनके आने से राजद संगठन और अधिक मजबूत होगा। बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार गठित होने में इन नेताओं के पूर्ण सहयोग की बात कही।

    बिहार में महागठबंधन द्वारा चक्का जाम को लेकर कहा कि भाजपा नेताओं को अहसास हो गया है कि हवा तेजस्वी के पक्ष में बह रही है।

    राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि कौशल यादव ने इस समारोह के जरिए सभी अतिपिछड़ा, अनुसूचित, पिछड़ा, अकीलियत, गरीब-गुरबा को जोड़ने का काम किया है। ये बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इनके आने से राजद को मजबूती मिली है।

    जय नवादा-विजय नवादा-नया नवादा का नारा बुलंद कर युवाओं में जोश भर गए तेजस्वी

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाषण के प्रारंभ में ही पूरे उत्साहित नजर आए। उन्होंने अपने भाषण का प्रारंभ जय नवादा-विजय नवादा-नया नवादा का नारा बुलंद कर पूरे युवाओं में जोश भर दिया। आईटीआई मैदान में हजारों की भीड़ सुबह से ही तेजस्वी का भाषण सुनने को लालायित थी।

    बीते एक सप्ताह से मैदान में तैयारी चल रही थी। तेजस्वी को सुनने के लिए हर उम्र के लोग जुटे थे। जिले की विभिन्न पंचायतों व प्रखंडों से कई नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नवादा आए थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर को पसंद है लालू यादव की ये बात, बोले- लोगों को उनसे सीखना चाहिए...

    comedy show banner
    comedy show banner