Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: प्रशांत किशोर को पसंद है लालू यादव की ये बात, बोले- लोगों को उनसे सीखना चाहिए...

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 01:58 PM (IST)

    जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने रीगा में कहा कि इस बार बिहार में बदलाव के लिए वोट करें लालू नीतीश या मोदी के लिए नहीं। उन्होंने भ्रष्ट नेताओं को वोट न देने की अपील की और जनता से बिहार में जनता का राज स्थापित करने का आग्रह किया। किशोर ने शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करने की बात कही।

    Hero Image
    जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव।

    संवाद सहयोगी, रीगा। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं, इस बार वोट बिहार में बदलाव के लिए देना है। इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा। अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

    वे बुधवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत रीगा चीनी मिल के फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

    'चुनाव आयोग का घेराव होना चाहिए'

    महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों के साथ मारपीट की घटना पर मोदी और कांग्रेस को घेरा, बोले - बिहार के बच्चों को अगर महाराष्ट्र में पीटा जा रहा है तो इसके दोषी भाजपा, कांग्रेस और तेजस्वी हैं। कोई बिहार बंद नहीं है, हजारों लोग यहां सभा में सुनने आए हैं, चुनाव आयोग गलत कर रहा है तो उसके लिए चुनाव आयोग का घेराव होना चाहिए न कि गरीब जनता को परेशान किया जाना चाहिए।

    प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं पिछले तीन सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं, लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है, इसलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।

    पीके को पसंद है लालू की ये बात!

    उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। उन्होंने कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए. एमए कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

    उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि सता परिवर्तन हुआ तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन, 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी।

    कौन-कौन मौजूद रहा?

    इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद सीताराम यादव, जिला अध्यक्ष तनवीर अली, जिला महासचिव प्रदीप कुमार, अभियान संयोजक नीतीश कुमार, युवा अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, किसान अध्यक्ष अवधेश सिंह, सीतामढ़ी सदर महिला अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता नरेंद्र कुमार पांडे, मुखिया विजेंद्र यादव, प्रदेश सचिव विजेंद्र ठाकुर, धीरज जायसवाल, अजय कुमार सिंह, कैप्टन पुष्कर झा, आदित्य मोहन सिंह, डॉ. प्रदीप जायसवाल समेत अन्य जिला व प्रखंड पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।