Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नवादा में किशोर की गला रेत कर हत्या, छाया मातम, पुलिस कर रही है जांच

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    बदमाशों के द्वारा उसकी हत्या गला रेत कर की गई है। इसके अलावा उसके बदन पर चाकू के कई निशान भी पाए गए हैं घटना के सूचना पर एसपी अभिनव धीमान एफएसएल टीम क ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    किशोर की गला रेत कर हत्या, छाया मातम

    संवादसूत्र,नारदीगंज(नवादा)। नारदीगंज थानाक्षेत्र के जोराबर बिगहा गांव में रविवार की देर रात को एक 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर शव को बधार में फेंक देने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जोराबर बिगहा निवासी सुरेंद्र चौहान व सुगनी देवी के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है। बदमाशों के द्वारा उसकी हत्या गला रेत कर की गई है। इसके अलावा उसके बदन पर चाकू के कई निशान भी पाए गए हैं, घटना के सूचना पर एसपी अभिनव धीमान, एफएसएल टीम के अलावा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी समेत और पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन किया।

    एसपी ने कहा कि घटना में संलिप्त दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा और उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। बताया गया कि रात्रि में युवक अपने दोस्त के साथ घर से साढ़े आठ बजे निकला था लेकिन सुबह उसकी लाश बरामद हुई है। मृतक दो भाई एवं एक बहन है जिसमें से बहन ममता कुमारी की शादी हो गई है एवं एक आठ वर्षीय छोटा भाई साजन कुमार है।

    वहीं उसके पिता ईट भट्ठे पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन एवं शुभचिंतकों में मातम छा गया। पीड़ित परिवार ने इस घटना में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है, संवादप्रेषण तक पुलिस के अनुसार आवेदन अप्राप्त है।