1 अगस्त से सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन लगेगी बच्चों की हाजिरी, शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार
नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में अब टैब से बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों को टैब दिए जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इसे शिक्षा के लिए बड़ा कदम बताया।

संवाद सूत्र, मेसकौर (नवादा)। मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों की उपस्थिति टैब के माध्यम से ली जाएगी। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत मेसकौर प्रखंड को टैब उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को दो-दो टैब दिए जाएंगे, जबकि उच्च विद्यालयों को नामांकन के आधार पर दो या तीन टैब मिलेंगे।
गुरुवार से प्रधानाध्यापकों को स्कूलों के अनुसार टैब वितरण शुरू हो गया है। अभी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को टैब मिलना शुरू हुआ है, उसके बाद प्राथमिक विद्यालय के एचएम को दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है।
शिक्षाविदों का मानना है कि इससे स्कूल अवधि तक बच्चों का ठहराव बढ़ेगा, क्योंकि अब दोनों समय उपस्थिति दर्ज की जाएगी। अभी तक दोपहर के भोजन के बाद कई बच्चे स्कूल से चले जाते थे, लेकिन नई व्यवस्था में शिक्षक और प्रिंसिपल दोनों जिम्मेदारी से बच्चों को पूरे समय विद्यालय में रखने का प्रयास करेंगे।
शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार- बीईओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय जायसवाल ने कहा कि यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे बच्चों की अनुशासन और उपस्थिति में सुधार होगा। मेसकौर प्रखंड मे 38 मध्य विद्यालय हैं जबकि 46 प्राथमिक विद्यालय है।
ऑफलाइन उपस्थिति को लेकर हमेशा एचएम पर उपस्थित विद्यार्थियों से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करने के आरोप लगते रहे हैं। इस पर अंकुश लग पाएगा। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग का अहम फैसला, 12754 शिक्षकों का हुआ म्यूचुअल ट्रांसफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।