अब घर बैठे ऑनलाइन करें जमीन की खरीद-बिक्री
नवादा। अब जिले में जमीन की खरीद-बिक्री कराना आसान हो सकेगा। घर बैठे ही वेबसाइट पर रजिस्
नवादा। अब जिले में जमीन की खरीद-बिक्री कराना आसान हो सकेगा। घर बैठे ही वेबसाइट पर रजिस्ट्री की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बाद अंतिम प्रक्रिया पूरी करने के लिये ही संबंधित क्रेता व विक्रेता को निबंधन कार्यालय आना होगा। इसके तहत क्रेता-विक्रेता का बायोमेट्रिक ¨प्रट के साथ डिजिटल हस्तक्षार लिया जाएगा। प्रक्रिया को एक जून से लागू करने के लिये नवादा व रजौली निबंधन कार्यालय में कार्य आरंभ किया गया है।
निबंधन विभाग द्वारा प्रक्रिया आरंभ करने की तैयारी करीब अंतिम चरण में हैं। सबकुछ ठीकठाक रहा तो एक जून से प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इसके लिये नेटवर्किंग का काम लगभग पूरा करा लिया गया है। विभाग का प्रयास इसे एक जून से आरंभ करने का है। वैसे राज्य की राजधानी समेत शिवहर,अरवल व अन्य 9 जिलों में पूर्व से ही ऑनलाइन रजिष्ट्री की सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ वहां के लोगों को मिल भी रहा है। अब इसे नवादा में भी लागू करने की कवायद हो रही है।
----------------------
कैसे होगी ऑनलाइन रजिस्ट्री
- इसके लिये निबंधन विभाग के वेबसाइट पर अलग से एक ¨लक मौजूद रहेगा। इसे क्लिक करते ही पूरा वेब पेज खुल जाएगा। इसमें मांगी गयी तमाम जानकारियों को भरने के बाद आनलाइन पेमेंट का विकल्प आएगा। इस पर अन्य आनलाइन शा¨पग या फिर भुगतान साइटों की तरह ही भुगतान के सभी विकल्प मौजूद रहेंगे। इसके माध्यम से आनलाइन भुगतान किया जा सकता है। भुगतान करने के बाद इसका चालान या बिल का ¨प्रट आउट निकाल कर इसका बिल रखना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसी दौरान आपको एक नम्बर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे आपको यह पता चल सकेगा कि किस दिन निबंधन कार्यालय में जाके आपको बॉयामेट्रिक डाटा व डिजिटल हस्ताक्षर देना है। इसके तत्काल बाद निबंधन का पूरा दस्तावेज आपको ¨प्रट कर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
---------------------
मदद के लिए होगी हेल्प डेस्क
- निबंधन कार्यालय में बिचौलियों व दलालों का वर्चस्व पूरी तरह से समाप्त करने के लिये कार्यालयों में आनलाइन प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये एक हेल्प लाइन रहेगा। में आई हेल्प यू के बैनर तले इस पर चार से पांच लोग रहेंगें जो आने वाले लोगों को बगैर किसी शुल्क के सारी जानकारियां उपलब्ध करायेंगे।
--------------------
वेंडरों पर संकट नहीं :
- आनलाइन प्रक्रिया शुरू करने का मकसद बिचौलियों व दलालों के हस्तक्षेप को समाप्त करना है। इसके आरंभ होने से फिलहाल वेंडरों पर किसी प्रकार का कष्ट नहीं पड़ेगा। स्टांप वेंडर पूर्व की भांति टिकट या स्टांप की बिक्री करते रहेंगे। हालांकि बाद में आनलाइन स्टांप बिक्री की प्रक्रिया आरंभ करने की भी योजना बिभाग की है।
----------------------
कहते हैं अधिकारी :
- कार्यालय से दलालों व बिचौलियों की संस्कृति को समाप्त करने के लिये पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत एक जून से आरंभ करने की पूरी तैयारियां की गयी है। आनलाइन प्रक्रिया आरंभ होने से किसी सरकारी कर्मचारी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके लिये किसी से किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। सभी कार्यों में पारदर्शिता रहेगी तथा घर बैठे किसी अतिरिक्त परेशानी के काम हो सकेगा।
शंभूशरण पाण्डेय,रजौली, एसडीएम, नवादा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।