ग्राहक को पता नहीं और खाते में आए 1.85 लाख, हुई 51500 की निकासी भी
बिहार के नवादा में एक ग्राहक के बैंक खाते में अचानक 1.85 लाख रुपये आ गए। इसमें से 51500 रुपये निकाल भी लिए गए। इस मामले में ग्राहक किसी गड़बड़ी की आशंका को लेकर परेशान है।
नवादा [जेएनएन]। जिले के एक ग्राहक के बैंक खाते में 1.85 लाख रुपये आए और उसकी जानकारी बगैर 51500 रुपये निकाल भी लिए गए। ग्राहक जब पासबुक अपडेट कराने गया, जब उसे इसकी जानकारी मिली। घटना हिसुआ की स्टेट बैंक शाखा की है।
जानकारी के अनुसार बैंक के ग्राहक सनोज कुमार के खाता में 27 दिसंबर को 1.85 लाख रुपये आए। यह राशि पटना के अलकनंदा अपार्टमेंट स्थित एसबीआइ के एटीएम से ट्रांसफर की गई थी। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि 30 दिसंबर को अकांउट से दो बार में 51500 रूपये निकाल भी लिए गए। इनमें एक बार 50 हजार की निकासी की गई। खास बात यह है कि नोटबंदी के बाद से सप्ताह में 25000 रुपये ही निकालने के प्रावधान के बावजूद एक बार में 50000 रुपये निकाले गए।
महिला को डायन बता सिर मुंडा, पीटते हुए घुमाया ...और निकाला गांव से बाहर
इस मामले में बैंक प्रबंधक ने बताया कि पैसा गलती से खाते में ट्रांसफर हो गया था। लेकिन, सवाल उठता है कि जब एक बार गलती से पैसा दूसरे अकाउंट में चला गया तो सारा पैसा एक बार में ही लौट जाना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।