Nawada News: नवादा वासियों को मिल गई एक और खुशखबरी! नीतीश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा; बदल जाएगी पूरे जिले की तस्वीर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को मंजूरी मिल गई है। 14 प्रमुख विकास योजनाओं पर कुल 1244 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मिनी बायपास बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह सिटी सर्विलांस सिस्टम गंगाजल आपूर्ति पुल ग्रिड सब-स्टेशन नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन औद्योगिक क्षेत्र स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम और सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है।
मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य होगा प्रारंभ
मिनी बायपास से आम नागरिकों की बड़ी उम्मीदें
जिले भर के नागरिकों को बढेगी सुविधाएं
-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जिलेभर के नागरिकों को लाभ मिला है। विकास कार्यों के धरातल पर आने से नागरिकों की सुविधाएं बढेगी। -
रोह एवं गोविंदपुर के बीच सकरी नदी पर 54.8287 करोड़ रुपये से पुल बनेगा। पकरीबरावां अंचल के कचना मौजा में 191.26 करोड़ रुपये से ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण होगा। -
जिससे पकरीबरावां के साथ रोह, कौआकोल इत्यादि प्रखंडों के नागरिकों को मिल रही बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। -
रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविंदपुर, सिरदला एवं अकबरपुर प्रखंडों में 99.72 करोड़ रुपये से नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा।
रजौली अनुमंडल में कई योजनाओं को मिली है स्वीकृति
यह भी पढ़ें-
नवादा को मिला मेडिकल कॉलेज, सकरी नदी पर बनेगा नया पुल; CM नीतीश ने दी 211 करोड़ की सौगात
नवादा में 72 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।