Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: नवादा वासियों को मिल गई एक और खुशखबरी! नीतीश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा; बदल जाएगी पूरे जिले की तस्वीर

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को मंजूरी मिल गई है। 14 प्रमुख विकास योजनाओं पर कुल 1244 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मिनी बायपास बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह सिटी सर्विलांस सिस्टम गंगाजल आपूर्ति पुल ग्रिड सब-स्टेशन नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन औद्योगिक क्षेत्र स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम और सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है।

    By MANMOHAN KRISHNA Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 02 Mar 2025 10:03 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फ़ोटो- जागरण

    संवाद सहयोगी, नवादा।  नवादा में आगामी विधानसभा चुनाव ने दस्तक दे दी है। इसकी गूंज भी स्पष्ट सुनाई देने लगी हैं।

    फरवरी महीने की 10 तारीख को प्रगति यात्रा पर नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 प्रमुख विकास योजनाओं की घोषणा की थी।

    इन योजनाओं को सरकार और उसके मंत्रिपरिषद से 25 फरवरी तक स्वीकृति भी मिल गई है। अब नवादा में विकास कार्यों को पंख लगेगा।

    सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में हुई घोषणाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने प्रेस वार्ता आयोजित की।

    रविवार को समाहरणालय सभा कक्ष में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों का जुटान हुआ। जिला पदाधिकारी ने बताया कि 14 विकास योजनाओं पर कुल 1244 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी।

    इसकी स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही निविदा कराके इन योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। पहली बार जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के उत्तरदायी पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता का आयोजन किया और विकास कार्यों से संबंधित मीडिया बंधुओं के प्रश्नों का उत्तर विभागीय पदाधिकारियों से दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य होगा प्रारंभ

    नवादा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य 401.68 करोड़ रुपये से होगा। इसके लिए आवंटित भूखंड का क्षेत्रफल 20 एकड़ है।

    430 बेड वाला अस्पताल संचालित होगा, साथ ही मेडिकल कॉलेज में करीब एक सौ छात्र भी पढ़ाई करेंगे। कालेज में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, टीचिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ के लिए रेसिडेंस, रोगी संबंधी आवास, विद्युत सब स्टेशन, सर्विस ब्लॉक, मेडिकल उपकरण की व्यापक व्यवस्था रहेगी।

    रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज भी निर्मित होगा। इसमें प्रशासनिक भवन के साथ-साथ अध्ययन-अध्यापन भवन भी होगा। साथ ही सेमिनार कक्ष, योगा कक्ष, डिजिटल लैब, पुस्तकालय इत्यादि का भी निर्माण किया जायेगा। डिग्री कालेज के निर्माण में 14.25 करोड़ रुपये व्यय होंगे और पांच एकड़ भूमि पर इसका निर्माण होगा।

    मिनी बायपास से आम नागरिकों की बड़ी उम्मीदें

    जिला में हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (स्टेट हाईवे-08) पर मिनी बायपास बनेगा। साथ में रेल ओवर ब्रिज भी बनेगा। इसकी कुल लागत 181.962 करोड़ रुपये है।

    बायपास की कुल लम्बाई 9.2 किमी तथा चौड़ाई 11 मीटर होगी। यह एनएच-20 से नहर पर से शुरू होकर कादिरगंज में सकरी नदी के किनारे तक बनाया जायेगा।

    नूतन नवादा बुधौल में 19.73 करोड़ रुपये से बहुउद्देशीय प्रेक्षागृह (अटल कला भवन) का निर्माण कार्य होगा। यहां विभिन्न प्रकार के गायन, वादन, नृत्य आदि विधाओं का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।

    नवादा शहर में 4.98 करोड़ रुपये से सिटी सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था होगी। इसके अन्तर्गत कुल 37 स्थानों पर 123 बुलेट कैमरे, 04 पीटीजेड कैमरे तथा 10 एएनपीआर कैमरा स्थापित किये जायेंगे। नवादा नगर परिषद के सभी 44 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति किया जायेगा।

    जिले भर के नागरिकों को बढेगी सुविधाएं

    • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से जिलेभर के नागरिकों को लाभ मिला है। विकास कार्यों के धरातल पर आने से नागरिकों की सुविधाएं बढेगी।
    • रोह एवं गोविंदपुर के बीच सकरी नदी पर 54.8287 करोड़ रुपये से पुल बनेगा। पकरीबरावां अंचल के कचना मौजा में 191.26 करोड़ रुपये से ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण होगा।
    • जिससे पकरीबरावां के साथ रोह, कौआकोल इत्यादि प्रखंडों के नागरिकों को मिल रही बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।
    • रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविंदपुर, सिरदला एवं अकबरपुर प्रखंडों में 99.72 करोड़ रुपये से नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा।

    रजौली अनुमंडल में कई योजनाओं को मिली है स्वीकृति

    जिले के रजौली अनुमंडल में विकास कार्यों को तेजी मिलेगी। रजौली में 81.35 एकड़ सरकारी एवं 139.48 एकड़ रैयती भूमि का अर्जन कर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा।

    इसके लिए 31.24 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। रजौली नगर पंचायत में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 11.25 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है।

    इसके अन्तर्गत कुल 3.7 किलोमीटर आरसीसी ड्रेन, 05 बॉक्स क्लवर्ट, 04 स्क्रीन प्लेट एवं 07 स्लुईस गेट का निर्माण कराया जायेगा, जिससे इस क्षेत्र में जलजमाव से निजात मिलेगा।

    रजौली प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने के लिए 7.76 करोड़ रुपये से धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा।

    गोविंदपुर प्रखंड में प्रखंड मुख्यालय से दर्शननाला (एस0एच0-103) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। इसके लिए 16.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये है।

    इधर, सदर अनुमंडल के नारदीगंज प्रखंड अन्तर्गत पांचू विगहा एवं आदमपुर गांव के बीच 7.48 करोड़ रुपया से तिलैया नदी पर पुल बनेगा।

    यह भी पढ़ें-

    नवादा को मिला मेडिकल कॉलेज, सकरी नदी पर बनेगा नया पुल; CM नीतीश ने दी 211 करोड़ की सौगात

    नवादा में 72 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? बड़ी वजह आई सामने; एसपी ने लिया एक्शन