Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada Vidhan Sabha Seat 2025: स्वच्छ और सुंदर नवादा अब भी अपना सपना, जाम से होती परेशानी

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:47 PM (IST)

    Nawada Vidhan Sabha Seat 2025 शहरी इलाके में कुछ देर की वर्षा ही साफ-सफाई के बेहतर दावों की पोल खोलती है। जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ से सनी सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। जिले का सबसे बड़ा खेल मैदान हरिश्चंद्र स्टेडियम वर्षा के दिनों में जलजमाव से त्रस्त रहता है।

    Hero Image
    प्रजातंत्र चौक से मेन रोड की तरफ लंबी कतार के बीच गुजरते लोग

    जागरण संवाददाता, नवादा। नवादा नगर परिषद के 44 नए वार्ड क्षेत्र के साथ कुल 26 ग्राम-पंचायतों का इलाका नवादा विधानसभा है। ग्राम पंचायतों में नवादा सदर प्रखंड के 15 पंचायत और नारदीगंज प्रखंड के 11 पंचायत इसमें शामिल है। नगर निकाय क्षेत्र और बाजार को छोड़ दें, तो इस विधानसभा की ज्यादातर आबादी खेती-किसानी पर ही निर्भर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में नौकरी-पेशा से लेकर व्यवसाय व अन्य कार्य क्षेत्र से जुड़े लोग बसते हैं। बीते पांच साल में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से इलाके में विकास दिखता है। बावजूद कई समस्याएं आज भी इस क्षेत्र के लोगों को सालती है। इस विधानसभा क्षेत्र को जिला मुख्यालय होने का गौरव प्राप्त है। लेकिन इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेहतर साफ-सफाई का अभाव है।

    शहरी इलाके में कुछ देर की वर्षा ही साफ-सफाई के बेहतर दावों की पोल खोलती है। जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ से सनी सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। जिले का सबसे बड़ा खेल मैदान हरिश्चंद्र स्टेडियम वर्षा के दिनों में जलजमाव से त्रस्त रहता है। स्वच्छ व सुंदर नवादा का सपना अब तक साकार होता हुआ नहीं दिखता।

    साफ-सफाई के मामले में लोग शहर से बेहतर पंचायत क्षेत्र को मानते हैं। इन सबके बीच जिला मुख्यालय की सड़कों पर हर दिन लगनेवाली जाम से हर तबका प्रभावित है। शहर से लेकर पंचायत क्षेत्रों में स्कूल-कालेज की व्यवस्था है। लेकिन स्नातक की पढ़ाई के बाद परास्नातक की पढ़ाई के लिए नौजवानों को दूसरे शहरों की ओर ही रूख करना पड़ता है।

    जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल अनेक बुनियादी सुविधाओं का दंश झेल रहा है। समुचित साफ-सफाई से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती अब तक यहां नहीं हो पाई। नूतन नवादा का सपना करा रहा सूखद अनुभूतिः नूतन नवादा का सपना जरूर नवादावासियों को सुखद अनुभूति का अहसास कराता है। बुधौल इलाके में नए अस्पताल का निर्माणाधीन भवन, डीआरसीसी, इंजीनियरिंग कालेज, कर्पूरी ठाकुर छात्रावास समेत कई सरकारी संस्थानों के भवन आधुनिकता का अहसास करा रहे हैं।

    कोरोना काल में अस्पताल को दिया 200 आक्सीजन सिलेंडर: विभा देवी

    नवादा विधानसभा क्षेत्र की विधायक विभा देवी कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आईं। सदर अस्पताल को 200 आक्सीजन सिलेंडर और एक करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दीं। जबकि शेखपुरा जिला के बरबिगहा में भी 21 लाख रुपये मदद के तौर पर दान किया। विधायक मद से नवादा और नारदीगंज में लगभग 1800 पहाड़ी चापाकल लगाए।

    28 सामुदायिक व पुस्तकालय भवन एवं शौचालय निर्माण की स्वीकृति हुई है। इसी मद से 16 छठ घाट बने हैं। इनकी अनुशंसा पर करीब दर्जन भर पुल-पुलिया एवं ह्यूम-पाइप पुलिया का निर्माण किया गया है। नारदीगंज प्रखण्ड में चार आहर का जीर्णोद्धार, डोहरा में ढाढर नदी और ईचुआकरणा में आदमपुर गांव के पास तिलैया नदी पर पुल का निर्माण विधायक की अनुशंसा से हुआ है।

    आधी आबादी के लिए पिंक टायलेट का मुद्दा भी बिहार विधान सभा में रखा, परिणामस्वरूप जिला मुख्यालय के प्रजातंत्र चौक के पास महिलाओं के लिए शौचायल का निर्माण हुआ है। नवादा का गौरव व सम्मान गोवर्द्धन मंदिर का निर्माण कराया गया है। नगर में विभिन्न सड़कों की मजबूती, चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए भी विधायक ने विधान सभा में आवाज उठाई। कई सड़कें बनने वाली हैं। इसके अलावा ये निरंतर गरीब-गुरबों के इलाके में घूमकर लोगों तक योजना पहुंचाने में मदद करती दिखीं।

    नवादा विधानसभा

    पंचायत 26
    नगर परिषद 01
    महिला मतदाता 185089
    पुरुष मतदाता 170694
    थर्ड जेंडर 14
    कुल मतदाता 355797

    क्या कहते हैं लोग

    बीते पांच वर्षों में नवादा विधानसभा क्षेत्र में कई तरह के विकास कार्य हुए हैं। विधायक शहर से लेकर गांव-गांव घूमकर लोगों की समस्या को सुनती और उनका निराकरण करती रही हैं। नवादा में हरिश्चंद्र स्टेडियम रोड से यादव चौक तक की रोड बनने की स्वीकृत हुई है। - अरुण कुमार, नवीन नगर, नवादा।

    मेरे मोहल्ला में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है। रास्ता से लेकर नाली-गली की समस्या है। बिजली के तार भी लुंज-पुंज हाल में हैं। नगर क्षेत्र में जरा सी वर्षा होने पर गंदगी व जलजमाव की समस्या हो जाती है। जिस अनुपात में आबादी बढ़ रही है उस हिसाब से नागरीय सुविधाएं नहीं पहुंच रही। - विरेंद्र कुमार, तीन नंबर बस स्टैंड, नवादा।

    ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नाली-गली से लेकर रास्ता की समस्या है। चुटकिया बिगहा से शिवचरण बिगहा, बड़ही बीघा तक आज तक सड़क नहीं बनाई गई। इससे कई गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। लंबे समय से लोग सिर्फ विकास की उम्मीद ही लगाए हुए हैं। - रविंद्र यादव, चुटकिया बीघा, नवादा।

    बीते पांच साल में नवादा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास के काम हुए। नहर पर से भदोखरा-महाराजगंज तक की सड़क बनाई जा रही है। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। विधायक ने कोरोना काल में सदर अस्पताल में मरीजों के लिए आक्सीजन सिंलिडर से लेकर हर दिन खाना पहुंचाने का काम किया। उनका काम सराहनीय है। - कमलेश कुमार, गोनी, नवादा।